निर्देशक फारुक कबीर की बेटी और पत्नी की सोमवार को हाईकोर्ट में पेशी, जानिए अब तक क्या क्या हुआ

फिल्म ‘खुदा हाफिज’ के निर्देशक फारुक कबीर की तरफ से बॉम्बे हाईकोर्ट में दाखिल बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर अगली सुनवाई सोमवार को होनी है। मामला फारुक की दूसरी शादी के बाद पैदा हुई उनकी बेटी का है।

उनका आरोप है कि उनकी पत्नी और सास मिलकर उनकी बेटी को देश से बाहर ले जाना चाहती हैं। उनकी रिपोर्ट पर मुंबई पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इन सबको अमृतसर एयरपोर्ट से हिरासत में लिया था और

मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पीआई गणेश पवार ने अमर उजाला को बताया कि फारुक कबीर की पत्नी सनम और सास दिलफुजा को बॉम्बे हाई कोर्ट में 16 जनवरी को पेश किया गया था। उस दिन की कार्यवाही के बाद अदालत ने अगली सुनवाई के लिए सोमवार 29 जनवरी की तारीख दी है। फारुक कबीर की नवजात बेटी अभी भी अपनी मां के साथ ही है।

निर्देशक फारुक कबीर ने वर्सोवा पुलिस स्टेशन में अपनी पत्नी और सास के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। फारुक कबीर ने अपनी पत्नी, सास और पत्नी के सौतेले पिता तेजस खन्ना पर उनकी नवजात बेटी को चोरी करने और देश से भागने की शिकायत की थी। फारुक कबीर की इस शिकायत के आधार पर मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने फारुक कबीर की पत्नी और सास को अमृतसर से गिरफ्तार करके मुंबई वर्सोवा पुलिस स्टेशन को 31 दिसंबर 2023 सौंप दिया था।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *