क्या शेयर मार्केट को तहस-नहस करने को आतुर विदेशी निवेशक? 25 जनवरी तक बेच डाले इतने हजार करोड़ के स्टॉक

विदेशी निवेशक (FPI) भारतीय शेयर बाजार को तहस-नहस करने को आतुर दिख रहे हैं? ऐसा इसलिए कि जनवरी महीने में अब तक एफपीआई ने रिकॉर्ड बिकवाली की है। आपको बता दें कि 25 जनवरी तक विदेशी निवेशकों ने 27,664 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए हैं।

वो तो भला हो देश के छोटे निवेशकों का जो बाजार में बड़ी गिरावट आने नहीं दे रहे हैं। वो इस बिकवाली के बीच जबरदस्त तरीके से खरीदारी कर रहे हैं। अगर वो खरीदारी नहीं करते तो बाजार में बड़ी गिरावट आ चुकी होती।

एफपीआई ने इन सेक्टर में बिकवाली की 

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा कि एफपीआई नकदी बाजार में विक्रेता बने हुए हैं और उन्होंने 25 जनवरी तक 27,664 करोड़ रुपये की इक्विटी बेच दी है। एफपीआई ऑटो और ऑटो सहायक, मीडिया और मनोरंजन व मामूली रूप से आईटी में बिकवाली की है। उन्होंने कहा, उन्होंने तेल और गैस, बिजली और चुनिंदा वित्तीय सेवाएं खरीदीं।

इस कारण भारतीय बाजार से निकाल रहे पैसा

अमेरिका में बढ़ती बांड पैदावार चिंता का विषय है और इससे नकदी बाजार में बिकवाली का हालिया दौर शुरू हो गया है। वैश्विक शेयर बाजारों में तेजी फेड की धुरी से शुरू हुई, जिसमें 10 साल की बॉन्ड यील्ड 5 प्रत‍िशत से गिरकर लगभग 3.8 प्रत‍िशत हो गई। उन्होंने कहा, अब 10-वर्ष 4.18 प्रत‍िशत पर वापस आ गया है जो इंगित करता है कि फेड दर में कटौती केवल 2024 की दूसरी छमाही में होगी।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *