ऑस्ट्रेलियाई टीम में भेदभाव, 17.50 करोड़ के खिलाड़ी से कमिंस-हेजलवुड ने हाथ मिलाने से किया मना, राष्ट्रगान से भी निकाला बाहर
वेस्टइंडीज की टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है. इस बीच दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज आखिरी मुकाबला गाबा में खेला जा रहा है. मेहमान टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लेकिन, कप्तान क्रैग ब्रैथवेट का यह फैसला टीम के हित में साबित नहीं हुआ.
कंगारू गेंदबाजों ने 64 रनों के स्कोर पर आधी टीम को पवेलियन लौटा दिया. इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से एक हैरान कर देने वाला दृश्य देखने को मिला. कप्तान पैट कमिंस (Pet Cummins) और जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) ने अपनी टीम के इस प्लेयर के साथ भेदभाव करते हुए हाथ मिलाने से मना कर दिया.
Josh Hazlewood ने इस प्लेयर से नही मिलाया हाथ
गाबा में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज (Australia vs West Indies) के बीच दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में कंगारू टीम के खिलाड़ी कोराना का शिकार हो गए थे. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कैमरून ग्रीन (Cameron Green) कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए थे. माना जा रहा कि उन्हें दूसरे टेस्ट से बाहर कर दिया जाएगा. लेकिन, कैमरून ग्रीन खेलता देख सब हैरान रह गए.
सोशल मीडिया कैमरून ग्रीन से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें साफ तौर से देखा जा सकता हैं कि उन्हीं की टीम के साथ तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) ने ग्रीन हाथ नहीं मिलाते हुए दूर रहने का ईशारा किया.
राष्ट्रगान में साथ खड़ा करने से भी बनाई दूरी
बता दें हुआ कुछ यूं था कि हेजलवुड वेस्टइंडीज के खिलाड़ी को आउट कर देते हैं. इस दौरान सभी खिलाड़ी सेलिब्रेशन करने के लिए गेंदबाज की ओर दौड़ते हैं. कैमरून ग्रीन भी हाथ मिलाने के लिए आगे बढ़ते हैं. लेकिन, हेजलवुड कोरोना के चलते उनकी फिरकी लेते हुए उन्हें दूर जाने का इशारा करने लगते हैं. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम राष्ट्रगान के लिए मैदान पर आई तो कैमरून ग्रीन को शामिल नहीं किया गया. उन्हें दूर खड़ा किया. इसका घटना वीडियो ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने शेयर किया है.