‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ फेम धनबाद फिर सुर्खियों में, पुलिस अधिकारियों की उड़ी नींद, क्राइम नहीं कुछ और है वजह

फिल्मकार अनुराग कश्यप की चर्चित फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से पूरे देश में सुर्खियां बटोरने वाला झारखंड का धनबाद जिला अचानक से एक बार फिर चर्चा में है. इस बार किसी फिल्म की स्क्रिप्ट या खून-खराबे की वजह से नहीं, बल्कि राजनीति का सेंटर बनने की वजह से सुर्खियों में है. दरअसल, 4 फरवरी को पीएम मोदी धनबाद आ रहे हैं. वहीं, राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी धनबाद में 4 फरवरी को जनसभा करेंगे. इससे भी ज्यादा रोचक खबर यह राहुल गांधी की न्याय यात्रा भी 2 फरवरी को झारखंड के पाकुड़ में प्रवेश करेगी और यह यात्रा धनबाद से भी गुजरेगी. ऐसे में पुलिस अधिकारियों की अभी से नींद उड़ी हुई है.

एक ही दिन में पीएम मोदी और सीएम हेमंत सोरेन धनबाद में जनसभा कर अपनी राजनीतिक शक्ति का प्रदर्शन करेंगे. पीएम मोदी प्रधानमंत्री बलियापुर हवाई अड्डा मैदान पर जनसभा को संबोधित करके धनबाद से पूरे झारखंड में चुनावी बिगुल फूंकेंगे. इधर, मुख्यमंत्री धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में जनसभा करेंगे. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की सभा एक ही दिन होने से पुलिस अधिकारी ‘टेंशन’ में हैं क्योंकि बीजेपी और जेएमएम समर्थकों के बीच टकराव की भी आशंका है. कुल मिलाकर, धनबाद में आगामी 10 फरवरी तक राजनीतिक गहमागहमी रहने के पूरे आसार हैं. ऐसे में धनबाद का पुलिस विभाग अलर्ट मोड में है.

27 जनवरी शनिवार को धनबाद में सियासी गहमागहमी देखने को मिली. धनबाद जिला परिषद मैदान से रणधीर वर्मा चौक तक जेएमएम कार्यकर्ताओ ने मशाल जुलूस निकाला और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.इधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 4 फरवरी के आगमन को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी शनिवार को धनबाद पहुंचे और सिंदरी स्थित हिन्दुस्तान उर्वरक राशायन लिमिटेड (हर्ल) का निरीक्षण किया. पीएम मोदी हर्ल का उद्घाटन करेंगे. साथ ही बलियापुर हवाई पट्टी में जनसभा को भी संबोधित करेंगे. जनसभा में कोडरमा और गिरिडीह के कार्यकर्ता भी पहुचेंगे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *