क्या भी हैं बालों के झड़ने से परेशान? ये 5 कारक हो सकते हैं इसके लिए जिम्मेदार
बालों के झड़ने की समस्या तो आजकल हम दूसरे व्यक्ति को परेशान कर रही है। आजकल का खराब खानपान और जीवनशैली बालों से जुड़ी कई समस्याओं का कारण बन रहा है।
इनमें बालों का पतला होना, झड़ना, लंबाई न बढ़ना, रूखे-बेजान बाल और डैंड्रफ आदि जैसी समस्याएं शामिल हैं। यही कारण है कि आजकल लोग कम उम्र में ही बालों के साफेद होने गंजेपन की समस्या का सामना भी कर रहे हैं। वहीं अगर बात सर्दियों के मौसम की हो, तो बालों से जुड़ी ये समस्याएं लगभग सभी को परेशान करती हैं।
सर्दियों के मौसम में बहुत से लोगों को बालों के अत्यधिक झड़ने या पतले होने की शिकायत रहती है। लेकिन क्या आपने कभी यह जानने की कोशिश की है कि आखिर ऐसा होता क्यों है? आपको बता दें ऐसे कई कारक हैं, जो बालों के झड़ने को प्रभावित करते हैं।
लगभग 40 साल से न्यूट्रिशन और डाइट के क्षेत्र में कार्यरत न्यूट्रिशनिस्ट अंजली मुखर्जी ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में कुछ आम कारक बताए हैं, जो बालों से जुड़ी समस्याओं में योगदान देते हैं। इस लेख में हम आपको इनके बारे में विस्तार से बता रहे हैं…