टाटा के खेल खत्म करने आ रही चाइनीज इलेक्ट्रिक कार! जबर्दस्त बैटरी से होगी लैस
चीन की इलेक्ट्रिक कार निर्माता बिल्ड योर ड्रीम्स (BYD) जल्द ही भारत में एक नई इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने की तैयार कर रही है. कंपनी ने हाल ही में चीनी मार्केट में Atto 2 मिनी इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च किया है.
भारत में लॉन्च होने पर उम्मीद की जा रही है कि इसका टाटा मोटर्स की नेक्सॉन इलेक्ट्रिक एसयूवी से तगड़ा मुकाबला हो सकता है. फ्रंट-व्हील-ड्राइव लेआउट के साथ, नई इलेक्ट्रिक एसयूवी BYD के नए थर्ड जेनरेशन 3.0 इलेक्ट्रिक कार प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है. यह कंपनी के लाइनअप में डॉल्फिन हैचबैक और एट्टो 3 क्रॉसओवर के बीच स्थित होगी.
चीन के अलावा, BYD एट्टो 2 इलेक्ट्रिक एसयूवी 2025 तक यूरोपीय बाजार में भी बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगी. कंपनी तेजी से बढ़ते भारतीय ऑटो बाजार में भी अपनी पकड़ बना रही है. BYD Atto 2 को भारतीय बाजार में भी पेश किया जा सकता है. इस सेगमेंट में इस एसयूवी का मुकाबला आगामी मारुति सुजुकी ईवीएक्स, हुंडई क्रेटा ईवी और टाटा कर्व के साथ-साथ टाटा की नेक्सॉन ईवी से भी होने वाला है. अगर कीमत की बात की जाए तो इसे 12-16 लाख रुपये के प्राइस सेगमेंट में उतारा जा सकता है.