ये तो सरफराज ही है… अपने भाई के कॉपी हैं मुशीर खान, बैटिंग देखकर अंतर ढूंढ पाना नामुमकिन
अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम ने लगातार दूसरे मैच में जीत हासिल कर ली है। आयरलैंड के खिलाफ हुए मुकाबले में मुशीर खान टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे। 18 साल के मुशीर ने 118 रनों की पारी खेली। उनकी पारी की मदद से भारतीय टीम ने 300 से ज्यादा का स्कोर बनाया। इसके बाद मुकाबले को 201 रनों से जीत लिया। मुशीर घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगा रहे सरफराज खान के भाई हैं।
मुशीर खान का बैटिंग स्टाइल अपने भाई सरफराज खान जैसा है। दोनों कई शॉट एक जैसे खेलते हैं। खेलते देखकर दोनों भाई में अंतर कर पाना काफी मुश्किल है।आईसीसी ने सरफराज और मुशीर के बैटिंग का वीडियो शेयर किया है। इसमें दोनों स्विप, रिवर्स स्विप, कट और लॉफ्टेज जैसे कई शॉट लगभग एक जैसे ही लगा रहे हैं।
सरफराज खान भी अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत के लिए खेल चुके हैं। वह 2014 और 2016 में हुए टूर्नामेंट में भारतीय टीम का हिस्सा थे। वह अंडर-19 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी हैं।गुरुवार को जब मुशीर ने साउथ अफ्रीका में शतक बनाया तो सरफराज ने अहमदाबाद में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ शतकीय पारी खेली। मैन ऑफ द मैच बनने के बाद मुशीर ने कहा कि हम दोनों भाईयों का बैटिंग स्टाइल एक जैसा है।
सरफराज खान जहां बल्लेबाज हैं तो मुशीर बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं। बांग्लादेश के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले मैच में उन्होंने 2 विकेट लिए थे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड कप से पहले हुई सीरीज में मुशीर ने 5 बल्लेबाजों को आउट किया था। उस मैच में 41 रन भी बनाए थे।सरफराज खान का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 70 का बैटिंगं औसत है। वह रनों का अंबार लगा रहे हैं और जल्द ही उन्हें टीम इंडिया में भी मौका मिल सकता है।