Indian Railway : सीन‍ियर स‍िटीजन की आई मौज! अब Train Ticket पर मिलेगी इतनी छूट…

रेलवे ने देश के वरिष्ठ नागरिकों को रेल किराए (Senior Citizen Train Ticket Discount) में मिलने वाली छूट को कोरोना कल के समय बंद कर दिया था। लेकिन इसके बाद भी समय-समय पर संगठनों द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को रेल किराया में मिलने वाली छूट को बहाल करने की मांग की जाती रहती है।

हाल ही में वरिष्ठ नागरिकों (Senior Citizen Discount) को रेल किराए में मिलने वाली छूट को बहाल करने की मांग की थी। लेकिन इसके पहले ही केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बता दिया था कि ट्रेन (Indian Railway) में सफर के दौरान हर पैसेंजर को ट्रेन टिकट पर औसतन 53 फीसदी की सब्सिडी दी जाती है। इसके अलावा यह भी बताया कि किन लोगों को ट्रेन किराए में छूट दी जाती है?

सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि कोरोना महामारी आने से पहले वरिष्ठ नागरिकों को रेल किराये (Train Fare) में छूट मिलती थी, लेकिन इसे बंद कर दिया गया। इसके आगे उन्होंने कहा कि कोरोना समाप्त हो चुका है लेकिन वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली छूट अभी तक बहाल नहीं की गई है। इसके साथ ही उन्होंने आग्रह किया कि वरिष्ठ नागरिकों को ट्रेन किराए (Train Fare) में मिलने वाली छूट को फिर से बहाल किया जाए।सीनियर सिटीजन के लिए लोअर बर्थ की सुविधा ।

सांसद रमेश बिधूड़ी ने सरकार से आग्रह किया कि ट्रेन में वरिष्ठ नागरिकों को लोअर बर्थ (Lower Birth) की सीट सुनिश्चित करने की व्यवस्था की जाए। नीचे की सीट मिलने के बाद बुजुर्गों को सफर में परेशानी नहीं होगी।इसके आगे उन्होंने कहा कि आजकल छोटे परिवार होते हैं जिसमें बुजुर्ग अकेले ही यात्रा करते हैं। इसलिए उन्हें ट्रेन में बीच की या ऊपर की सीट मिलती है तो उन्हें यात्रा करने में परेशानी होती है। इसलिए यह सुनिश्चित किया जाए कि उन्हें नीचे की सीट ही मिले।

सांसद रवनीत बिट्टू ने कहा कि राजधानी दिल्ली में उन किसानों के लिए भी एक स्मारक होना चाहिए जिन्होंने किसान आंदोलन के समय अपनी जान गंवा दी थी। कांग्रेस के प्रद्युत बारदोलोई ने कहा कि पूर्वोत्तर देश का ‘कैंसर कैपिटल’ बन रहा है और सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने अपील की कि कैंसर के इलाज को कोई फायदे बनाने के लिए जरूरी कदम उठाये जाये।

किन्हे मिलती है रेलवे में छूट?

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashvini Vaishnav) ने कहा कि पहले ही लोकसभा में बताया जा चुका है कि रेलवे (Railway) द्वारा समाज के सभी लोगों को ट्रेन में किफायती सेवा देना का प्रयास करती है। 2019-20 के बीच में रेलवे ने पैसेंजर टिकटों पर 59,837 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी है। ट्रेन में यात्रा करने वाले हर व्यक्ति को टिकट पर 53 फीसदी की सब्सिडी भी दी जा रही है।इसके अलावा कोई खास श्रेणी के यात्रियों को रेलवे ट्रेन टिकट (Train Tickets) में छूट दे रहा है। जैसे विकलांग व्यक्तियों (दिव्यांगजनों) की 4 श्रेणियों, रोगियों की 11 श्रेणियों और छात्रों की 8 श्रेणियों को रियायतें दी जा रही है। 2022-23 के दौरान लगभग 18 लाख रोगियों एवं उनके सहचरों ने इस विशेष रियायत का लाभ उठाया है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *