हैदराबाद टेस्ट में टीम इंडिया की हार के ये 5 विलेन, जिन्होंने अपने घर में नाक कटवा दी
भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने घर में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में हार के साथ शुरुआत की है। हैदराबाद में खेले गए टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 28 रन से हार मिली। इस हार के साथ ही मेजबान टीम इंडिया के खिलाफ अब सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई है।
इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया को हैदराबाद टेस्ट मैच में 28 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में टीम इंडिया की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही औसत रही। खास तौर से तीसरे नंबर के बल्लेबाज शुभमन गिल ने बहुत निराश किया। शुभमन दोनों पारियों को मिलाकर सिर्फ 23 रन ही बना सके। दूसरी पारी में तो वह अपना खाता भी नहीं खोल सके थे। पिछले कुछ समय से वनडे टी20 में बेहतरीन खेल दिखाने वाले शुभमन टेस्ट क्रिकेट में लगातार फेल हो रहे हैं। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में उनकी खराब बल्लेबाजी टीम इंडिया की हार का मुख्य कारण बनी।
मध्यक्रम के बल्लेबाजी में टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर से बहुत उम्मीदें थी, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट में उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा को बुरी तरह से निराश कर दिया। अय्यर मैच की दोनों पारियों को मिलाकर सिर्फ 48 रन ही बना पाए। अय्यर से टीम उम्मीद करती है कि जब टॉप ऑर्डर की बल्लेबाजी नहीं चल पा रही है तो मध्यक्रम में वह टीम के लिए रन बनाए और उसे मुश्किल से उबारे, लेकिन वह दोनों ही पारियों में गैर जिम्मेदार दिखे। इसका नतीजा ये हुआ कि टीम को पहले टेस्ट में करारी हार मिली।
स्पिन ऑलराउंडर के तौर पर टीम इंडिया में शामिल अक्षर पटेल की मिस फील्डिंग हैदराबाद टेस्ट में टीम इंडिया को भारी पड़ गई। मैच में उन्होंने ओली पोप का कैच छोड़ा था। ये वही ओली पोप हैं जिन्होंने 196 रनों की पारी खेलकर इंग्लैंड को मैच को में वापसी कराई थी, जिसके कारण टीम इंडिया को हार भी मिली। वहीं बात करें अक्षर पटेल के खेल की तो उन्होंने बल्लेबाजी में 61 रन बनाए जबकि बॉलिंग में कुल 3 विकेट लिए।
पहली पारी में अपनी बैटिंग से दमदार प्रदर्शन करने वाले रविंद्र जडेजा ने गेंदबाजी में बहुत ही खराब खेल दिखाया। इंग्लैंड की दूसरी पारी में जडेजा ने 6 नो बॉल डाली थी और उन्हें सिर्फ 2 विकेट मिला। अतिरिक्त की बात करें तो जडेजा ने दोनों को पारियों को मिलाकर कुल 7 नो बॉल फेंके। बैटिंग में उन्होंने टीम इंडिया की पहली पारी में 87 रन बनाए थे, लेकिन दूसरी पारी में वह सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए। इस कारण भी भारतीय टीम को हार मिली है।
इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पूरी तरह से बेअसर दिखे। सिराज को दोनों पारियों में एक भी विकेट नहीं मिला। इसके अलावा इंग्लैंड के गेंदबाजों ने उनके खिलाफ खूब रन भी बटोरे। ऐसे में सिराज का गेंदबाजी में नहीं चलना भी टीम इंडिया की हार का एक प्रमुख कारण रहा।