बांग्लादेश दौरे पर भारत को लगा बड़ा झटका, श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज से बाहर हुआ ये दिग्गज खिलाड़ी
भारत ने बांग्लादेश का दो मैचों की टेस्ट सीरीज में सूपड़ा साफ कर दिया है और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की अपनी राह को आसान कर लिया है। के एल राहुल की कप्तानी में टीम इंडिया ने 25 दिसंबर, क्रिसमस के दिन दूसरा टेस्ट मैच 3 विकेटों से जीता। इससे पहले पहला टेस्ट भारत ने 188 रनों से जीता था।
श्रीलंका के खिलाफ सीरीज नहीं खेलेगा ये दिग्गज खिलाड़ी
अब भारत स्वदेश लौटेगी, जिसके बाद उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज की मेजबानी करनी है। श्रीलंका के साथ भारत को तीन मैचों की टी20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है, जो 3 जनवरी से शुरू हो जायेगी। हालांकि, इस सीरीज से पहले भारत को एक बड़ा झटका लगा और एक दिग्गज खिलाड़ी टीम से चोटिल होने की वजह से बाहर हो गया है।
ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम के नियमित कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं, जिन्हें बांग्लादेश दौरे पर दूसरे वनडे मैच के दौरान अंगुठे में चोट लगी थी। फील्डिंग के वक्त रोहित शर्मा एक कैच लेने का प्रयास कर रहे थे, जब उन्हें ये चोट लगी। खबर है कि रोहित शर्मा के अंगूठे की चोट अब तक ठीक नहीं हो पायी है, जिस वजह से वे तीन जनवरी से श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं बन पायेंगे।
इस खिलाड़ी को सौंपी जायेगी कप्तानी
उधर, के एल राहुल ने भी जनवरी में बीसीसीआई से छुट्टी मांगी थी, जो बीसीसीआई ने स्वीकार कर दी थी। ऐसे में के एल राहुल और रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में हार्दिक पांड्या को टीम की कमान सौंपी जा सकती है, जो पहले भी टी20 श्रृंखलाओं में टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं और उनके आंकड़े भी काफी अच्छे हैं। अब तक हार्दिक पांड्या ने दो देशों के खिलाफ (आयरलैंड और न्यूजीलैंड) टी20 सीरीजों में भारत की कमान संभाली है और भारत ने वो श्रृंखलाएं जीती भी हैं।
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा की वापसी या बाहर होने पर फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। इसके बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की मेजबानी भी करनी है। रोहित शर्मा के अलावा मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा जैसे अहम खिलाड़ी भी इन दिनों चोटिल हैं, जो टीम के लिये एक चिंता का विषय है।
श्रेयस-अश्विन ने भारत को जिताया दूसरा टेस्ट
हालांकि, इन खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में भी भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीती है। दूसरे टेस्ट के चौथे दिन आज भारत एक बार मैच में पिछड़ता नजर आ रहा था, जब 74 रनों के स्कोर पर टीम के सात विकेट गिर चुके थे। हालांकि, फिर श्रेयस अय्यर और रवि अश्विन ने पारी को संभाला।
रविचंद्रन अश्विन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, जबकि चेतेश्वर पुजारा को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया, जिन्होंने पिछले मैच की पहली पारी में अर्धशतक और दूसरी पारी में कमाल का शतक जड़ा था।
श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया को टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 3 जनवरी को मुंबई में, दूसरा मुकाबला 5 जनवरी को पूणे में और तीसरा मुकाबला 7 जनवरी को राजकोट में खेलना है। वहीं, वनडे सीरीज का पहला मैच 10 जनवरी को गुवाहाटी में, दूसरा मैच 12 जनवरी को कोलकाता में, जबकि तीसरा मैच 15 जनवरी को तिरुअनंतपूरम में खेला जायेगा।