केसर में मिलाकर लगा ली ये 2 चीजें तो आंखों के नीचे पड़े धब्बों से लेकर झाइयों तक की दिक्कत होने लगेगी कम, नुस्खा बेजोड़ है

केसर को गोल्डन मसाले के रूप में भी जाना जाता है. चाहे सेहत हो या फिर स्किन केयर, केसर बेहद फायदेमंद साबित होती है और इसके इस्तेमाल के भी अलग-अलग तरीके होते हैं. केसर (Saffron) एंटी-एजिंग गुणों से भरपूर होती है, इसमें विटामिन ए, बी और सी होते हैं और साथ ही कई फीटोएक्टिव मॉलीक्यूल्स होते हैं जो त्वचा पर इंस्टेंट निखार ले आते हैं.

स्किन को चमक देने के अलावा झाइयों (Pigmentation) को हल्का करने के लिए, त्वचा के टेक्सचर को बेहतर करने के लिए, स्किन पर नमी लाने के लिए, आंखों के नीचे पड़े काले घेरे दूर करने के लिए और सन डैमेज से प्रभावित स्किन को रिपेयर करने के लिए भी केसर का इस्तेमाल किया जा सकता है. जानिए चेहरे पर किस-किस तरह से केसर का इस्तेमाल करें जिससे स्किन की दिक्कतों से छुटकारा मिल सके.

चेहरे पर केसर लगाने के तरीके | Ways To Apply Saffron On Face

केसर के फायदे पाने के लिए केसर के छल्ले पानी में या फिर दूध में भिगोकर रखे जाते हैं. जब केसर का रस निकल जाता है और पानी या दूध का रंग बदला हुआ दिखता है तो इसे त्वचा पर लगाया जाता है. इसके अलावा, केसर (Kesar) को चेहरे पर लगाने के और भी कई तरीके हैं जिनसे डार्क सर्कल्स, झाइयों और दाग-धब्बों की दिक्कत से खासा छुटकारा मिलता है.

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *