Gupt Navratri 2024: माघ माह में इस दिन से शुरू हो रही है गुप्त नवरात्री, जानिए कलश स्थापना और पूजा के बारे में

माघ के महीने में पड़ने वाली नवरात्रि को माघ नवरात्रि (Magh Navratri) भी कहते हैं. सालभर में कुल 4 नवरात्रि पड़ती हैं जिनमें से 2 गुप्त नवरात्रि, एक शारदीय और एक चैत्र नवरात्रि होती है.

गुप्त नवरात्रि का व्रत माघ और आषाढ़ के महीने में रखा जाता है. धार्मिक मान्यतानुसार नवरात्रि का व्रत रखने पर कष्टों से मुक्ति मिलती है. इस साल माघ के महीने में नवरात्रि कब से कब तक है, कलश स्थापना या घटस्थापना (Ghatasthapana) का शुभ मुहूर्त कब है और पूजा कैसे की जा सकती है जानिए यहां.

गुप्त नवरात्रि की तिथि | Gupt Navratri Date

पंचांग के अनुसार, माघ माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से नवरात्रि की शुरूआत होती है. इस साल 10 फरवरी, शनिवार से गुप्त नवरात्रि शुरू होने वाली है. गुप्त नवरात्रि 10 फरवरी से शुरू होकर 18 फरवरी तक मनाई जाएगी. माघ प्रतिपदा तिथि की शुरूआत 10 फरवरी सुबह 8 बजकर 45 मिनट से होगी अगले दिन 11 फरवरी, रात 12 बजकर 47 मिनट तक समाप्त हो जाएगी.

कब होगी घटस्थापना

नवरात्रि के दिन घटस्थापना का शुभ मुहूर्त (Shubh Muhurt) 10 फरवरी सुबह 8 बजकर 34 मिनट से सुबह 9 बजकर 59 मिनट तक बताया जा रहा है. इस शुभ मुहूर्त में घटस्थापना या कलश स्थापना की जा सकती है.

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *