भारतीय बाजार में लांच हुई सिट्रॉएन C3 एयरक्रॉस ऑटोमैटिक, जाने कीमत और फीचर
Citroen India ने ₹ 12.85 लाख (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत के साथ नया C3 एयरक्रॉस ऑटोमैटिक लॉन्च किया है। पहली बार पिछले साल इंडोनेशिया में पेश किया गया, C3 एयरक्रॉस भारत में मिड-स्पेक प्लस और फुली लोडेड मैक्स वेरिएंट पर 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर गियरबॉक्स के विकल्प के साथ उपलब्ध है।कीमत के मामले में C3 एयरक्रॉस ऑटोमैटिक मैनुअल वेरिएंट से करीब 1.3 लाख रुपये महंगा है।
यह कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में सबसे किफायती ऑटोमैटिक एसयूवी भी है।मैनुअल वेरिएंट की तुलना में, एयरक्रॉस ऑटोमैटिक अंदर और बाहर दोनों जगह एक जैसा दिखता है – यहां तक कि गियर चयनकर्ता पर नॉब का आकार भी लगभग समान है, अधिक महंगे वेरिएंट पर उभरे अलग-अलग पैटर्न को छोड़कर।
फीचर्स की बात करें तो इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन, 5+2 सीटर पर रियर वेंट, रिवर्स कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग और बहुत कुछ मिलता है। सिट्रोएन का कहना है कि ऑटोमैटिक वेरिएंट में रिमोट इंजन स्टार्ट और रिमोट एसी प्रीकंडीशनिंग भी मिलती है।Citroen C3 Aircross का मुकाबला मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा अर्बन क्रूजर हैराइडर, होंडा एलिवेट किआ सेल्टोस, हुंडई क्रेटा, फॉक्सवैगन ताइगुन और स्कोडा कुशाक जैसी एसयूवी से है।