टाटा को टक्कर देगी यह चाइनीज इलेक्ट्रिक कार,400 km की रेज,ब्लेड बैटरी से होगी लेस
चीन की यह इलेक्ट्रिक कार निर्माता बिल्ड ओर ड्रीम्स जल्द भारत में एक नई इलेक्ट्रिक कार को पेश करने वाली है।कंपनी ने हाल ही में चीनी मार्केट के Alto 2 मिनी इलेक्ट्रिक एसयूवी को पेश किया है।भारत में लॉन्च होने पर उम्मीद की जा रही है की इसका टाटा मात्रा की नेक्सॉन इलेक्ट्रिक एसयूवी से टक्कर होगा।
फ्रंट व्हील ड्राइव लेआउट के साथ,नई इलेक्ट्रिक एसयूवी BYD के नए थर्ड जेनरेशन 3.0 इलेक्ट्रिक कार प्लेटफार्म पर बेस्ड है।यह कंपनी के लाइनअप में डॉल्फिन हैचेबक और Alto 3 क्रॉस ओवर के बीच होगी।
ब्लेड बैटरी से होगी लेसपावरट्रेन
चीन के अलावा BYD Alto 2 इलेक्ट्रिक एसयूवी 2025 तक यूरोपी बाजार में भी बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।कंपनी तेजी से बढ़ते भारतीय ऑटो बाजार में भी अपने पकड़ मजबूत कर रही है।BYD Alto 2 को भर्ती बाजार में भी पेश किया का सकता है।इस सेगमेंट में इस एसयूवी का मुकाबला आगामी मारुती सुजुकी ईवीएक्स,हुंडई क्रेटा इवी और टाटा कर्व के साथ टाटा की नेक्सॉन इवी से भी होने वाला है।अगर कीमत की बात करे तो इसे 12-16 लाख रुपए के प्राइस सेगमेंट में पेश कर सकते है।
ब्लेड बैटरी से होगी लेस
BYD अपनी एडवांस और सुरक्षित ब्लेड बैटरी टेक्नोलॉजी वाली बैटरी के लिए दुनियाभर में मशहूर है। BYD Alto 2 में भी कंपनी ब्लेड बैटरी का प्रयोग कर रही है जो फ़ास्ट चार्जिंग टाइम और फायर प्रूफ टेक्नोलॉजी के साथ आती है। इसमें 32 kwh या 4.5.1 kwh बैटरी पैक मौजूद है। नए BYD मोडल का वजन लगभग 1430 किलोग्राम से 1540 किलोग्राम के बीच हो सकता है।