Q3 नतीजों ने निवेशकों में भरा उत्साह, 2 दिन में 40% चढ़ा शेयर, 6 महीने में पैसा दोगुना
तिमाही नतीजे आने के बाद शक्ति पम्प्स (Shakti Pumps) के शेयरों में आज फिर तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर मंगलवार को 19.76 प्रतिशत की तेजी के साथ बीएसई में 1523.90 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था।
यह बीएसई में कंपनी का नया 52 वीक हाई भी है। इससे पहले सोमवार को कंपनी के शेयरों में 20 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली थी। यानी महज 2 दिन में ही पोजीशनल निवेशकों को 40 प्रतिशत का फायदा हो चुका है।
यह भी छुपा रुस्तम निकला आईपीओ, पहले दिन ही शेयरों में लगा अपर सर्किट, 70 रुपये से 220 रुपये पहुंचा भाव
6 महीने में किया पैसा डबल
पिछले एक महीने के दौरान शक्ति पम्प्स के शेयरों का भाव 44 प्रतिशत बढ़ा है। वहीं, पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 100 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई है। इस दौरान शक्ति पम्प्स का भाव 106 प्रतिशत बढ़ा है। बता दें, इस मल्टीबैगर स्टॉक ने 244 प्रतिशत का रिटर्न 1 साल में दिया है।
यह भी 2 दिन में 200 गुना सब्सक्रिप्शन, आईपीओ पर दांव लगाने का आखिरी मौका आज
कंपनी को मिली ये जमीन
कंपनी को लेकर एक अच्छी खबर सोमवार को आई है। कंपनी ने 29 जनवरी को बताया कि मध्य प्रदेश इंडस्ट्रीयल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड की तरफ से 46 एकड़ की जमीन मिली है। कंपनी को यह जमीन ए-10 और बी-86 स्मार्ट इंडस्ट्रीयल टाउनशिप, सेक्टर -7, पीतमपुर इंदौर में मिला है। कंपनी ने कहा कि भविष्य में विस्तार के लिए इस जमीन का प्रयोग किया जाएगा।