टीम इंडिया का ये खिलाड़ी हो सकता है पूरी सीरीज से बाहर, रोहित शर्मा पर संकट गहराया

भारत और इंग्लैंड के बीच जब टेस्ट सीरीज शुरू होनी थी, उससे पहले ही रोहित शर्मा के सामने मुश्किल थी। पहले तो ये माना जा रहा था कि इंग्लैंड की टीम भारत की स्पिन पिचों पर ज्यादा रन नहीं बना पाएगी और भारतीय टीम आसानी से मैच को कब्जे में कर लेगी। लेकिन पहला मैच जिस तरह से इंग्लैंड ने अपने नाम किया, उसके बाद से आंखें खेल देना वाला वक्त है। इस बीच संकट और भी गहराता हुआ नजर आ रहा है। सीरीज के चार मैच बाकी हैं और खबर है कि टीम इंडिया का स्टार मैच विनर पूरी सीरीज से बाहर हो सकता है। यानी बचा हुआ एक भी मुकाबला नहीं खेल पाएगा।

मोहम्मद शमी और विराट कोहली पहले ही चल रहे हैं टीम इंडिया से बाहर 

मोहम्मद शमी पहले ही चोट के कारण सीरीज से बाहर हैं। अगर शमी फिट होते तो हर हाल में टीम के लिए खेल रहे होते। पहले टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने जरूर विकेट निकाले, लेकिन मोहम्मद सिराज अपने प्रदर्शन से प्रभावित नहीं कर पाए। यानी टीम को शमी की कमी जरूर खली होगी। इस बीच जब पहले दो टेस्ट के लिए टीम का ऐलान किया गया तो उसमें विराट कोहली भी थे, लेकिन अचानक पता चला कि कोहली ने खुद ही दो टेस्ट से अपना नाम वापस ले लिया है। अभी तक ये साफ नहीं है कि कोहली बाकी मैच खेल पाएंगे या फिर नहीं। इस बीच रवींद्र जडेजा और केएल राहुल ने हैदराबाद टेस्ट में कमाल की बल्लेबाजी की थी। लेकिन अब वे चोटिल होकर दूसरे मैच से बाहर हो चुके हैं।

जडेजा और राहुल नहीं खेल पाएंगे दूसरा टेस्ट मुकाबला 

बीसीसीआई की ओर से इसका ऐलान भी कर दिया गया है। साथ ही उनके रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया गया है। अब दिक्कत ये है कि खबर ये आ रही है कि केएल राहुल तो हो सकता है कि बाद के मैचों से वापसी कर जाएं, लेकिन रवींद्र जडेजा को लेकर अभी तक पक्के तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता। इस बीच टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से ये खबर सामने आई कि जडेजा पूरी सीरीज मिस कर सकते हैं। टीओआई ने बीसीसीआई के सूत्रों से हवाले से अपनी रिपोर्ट में कहा है कि राहुल शायद इस सीरीज में बाद में वापसी कर सकते हैं, लेकिन जडेजा की चोट अधिक गंभीर हो सकती है। देखना होगा कि एनसीए की मेडिकल टीम इस बारे में क्या कुछ अपडेट देती है। इस बीच खबर है कि जडेजा इस वक्त बेंगलुरु के एनसीए में हैं। उनकी रिपोर्ट का इंतजार करना चाहिए।

तीसरे टेस्ट के लिए जल्द किया जा सकता है टीम का ऐलान 

बताया जाता है कि जल्द ही बीसीसीआई की ओर से तीसरे टेस्ट के लिए भी भारतीय टीम की घोषणा की जा सकती है। विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी को लेकर अभी तक फाइनल रिपोर्ट नहीं आई है, इसलिए केवल एक और टेस्ट के लिए टीम का ऐलान किया जाएगा। इसके बाद बाकी बचे दो मैचों के लिए टीम आएगी। ​हालांकि दूसरे और तीसरे मैच के बाद करीब एक सप्ताह का गैप है, इसलिए उम्मीद की जानी चाहिए कि सभी खिलाड़ी फिट होकर वापसी करें, ताकि अंग्रेजों से कड़ा मुकाबला किया जा सके।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *