खान भाइयों की 24 घंटे की गजब कहानी: एक ने 3 मैच में दूसरी बार भारत के लिए ठोका शतक, दूसरे को हजारों रन बरसाने के बाद टीम इंडिया में मिला मौका
दो भाई, दोनों क्रिकेटर और दोनों कमाल के खिलाड़ी. एक सीनियर लेवल पर कमाल कर रहा है तो दूसरा अंडर-19 लेवल पर धूम मचाए हुए हैं. पिछले 24 घंटे दोनों के लिए कमाल के लिए रहे. एक तो भारतीय टेस्ट टीम में शामिल होने का गौरव मिला तो दूसरे ने अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2024 में भारत के लिए तीन मैचों में दूसरा शतक ठोक दिया. यहां बात हो रही है सरफराज खान और मुशीर खान की. दोनों नौशाद खान के बेटे हैं और इन्हें भारतीय क्रिकेट का भविष्य माना जाता है. सरफराज को 29 जनवरी को पहली बार भारत की टेस्ट टीम में शामिल किया गया. केएल राहुल और रवींद्र जडेजा के बाहर होने के बाद यह फैसला हुआ. सरफराज काफी समय से घरेलू क्रिकेट में रनवर्षा कर रहे हैं.
मुशीर अभी भारत के लिए अंडर 19 वर्ल्ड कप में खेल रहे हैं. यहां चार मैच में दो शतक और एक अर्धशतक लगा चुके हैं. उन्होंने पहले आयरलैंड के खिलाफ सैकड़ा लगाया फिर 30 जनवरी के खिलाफ न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक ठोका. इस पारी में 131 रन शामिल रहे. फिर उन्होंने दो विकेट भी लिए और भारत को 214 रन की विशाल जीत दिलाई. मुशीर अभी अंडर-19 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. वह इकलौते खिलाड़ी हैं जिन्होंने अभी 300 से ऊपर रन बनाए हैं. साथ ही वह भारत के लिए अंडर-19 वर्ल्ड कप के एक एडिशन में दो शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने. उनसे पहले यह कमाल शिखर धवन ने 2004 में किया था.
सरफराज खान को टीम इंडिया में कैसे मिली जगह
सरफराज की बात करें तो फर्स्ट क्लास में लगातार रन बरसाने का इनाम उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की टीम इंडिया में शामिल होने के जरिए मिला. साल 2020 के बाद से वे रणजी ट्रॉफी में रन मशीन बने हुए थे. फिर हालिया समय में इंडिया ए के लिए भी उन्होंने बड़ी और अहम पारियां खेलीं. इसके बाद उन्हें बुलावा आ गया. मुशीर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अंडर 19 वर्ल्ड कप में जीत के बाद कहा कि उन्हें बड़े भाई का फोन आया था जिसमें उन्होंने बताया कि वे दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम में चुने गए हैं.
सरफराज ने पिछले दिनों कहा था कि छोटा भाई मुशीर उनसे ज्यादा काबिल बल्लेबाज है. उनका कहना था कि वह तो कई बार फंस जाते हैं लेकिन मुशीर की तकनीक कमाल की है. उनका खेल देखकर वह प्रेरणा लेते हैं.