चेहरे पर दिखने वाले मुहांसे हों या उनके धब्बे, मुल्तानी मिट्टी के ये फेस पैक्स दूर कर देंगे हर दिक्कत
चेहरे को निखारने के लिए सालों से मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल किया जाता रहा है. दादी-नानी तक अपने समय से मुल्तानी मिट्टी (Multani Mitti) को स्किन केयर में शामिल करती रही हैं.
मुल्तानी मिट्टी को त्वचा पर लगाने से एक्ने की दिक्कत दूर होती है, चेहरे से डेड स्किन सेल्स हटती हैं, गंदगी दूर होती है, स्किन से एक्सेस ऑयल हटता है जोकि पिंपल्स का बड़ा कारण है और साथ ही दाग-धब्बे हल्के करने में भी मुल्तानी मिट्टी का असर देखने को मिलता है. जानिए पिंपल्स (Pimples) कम करने और पिंपल्स से चेहरे पर होने वाले दाग-धब्बों को दूर करने के लिए मुल्तानी मिट्टी के फेस पैक्स बनाकर कैसे लगाएं.
मुल्तानी मिट्टी के फेस पैक्स | Multani Mitti Face Packs
मुल्तानी मिट्टी और बेसन
पिंपल्स और दाग-धब्बों को हटाने के लिए इस फेस पैक को बनाया जा सकता है. 2 चम्मच बेसन (Besan) लें और उसमें एक चम्मच हल्दी और एक चम्मच दही का डालें. इस मिश्रण में एक चम्मच भरकर मुल्तानी मिट्टी डाल लें. चेहरे पर 15 से 20 मिनट इस फेस पैक को लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. त्वचा निखर जाएगी.