छत्तीसगढ़ में बड़ा नक्सली हमला, 3 जवानों की मौत, 15 घायल
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के खिलाफ बड़े हमले को अंजाम दिया है. सुकमा-बीजापुर बॉर्डर पर 30 जनवरी को गश्त कर रहे जवानों पर नक्सलियों ने हमला (Chhattisgarh naxalite attack) कर दिया.
इंडिया टुडे के धर्मेंद्र महापात्रा की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 3 जवानों की मौत हो गई और 15 जवान घायल हुए हैं. घायल जवानों का इलाज जारी है, उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
हमले के बाद बस्तर पुलिस की तरफ से एक बयान जारी किया गया है. इसमें बताया गया है कि नक्सल गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए सुकमा के टेकलगुड़ेम गांव में मंगलवार को एक सुरक्षा कैंप स्थापित किया गया था.
इस कैंप की स्थापना के बाद स्पेशल टास्क फोर्स (STF), डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) और CRPF की स्पेशल ऑपरेशन यूनिट COBRA (कमांडो बटालियन फॉर रेसोल्यूट एक्शन) के जवान गश्त कर रहे थे. बयान के मुताबिक गश्त के दौरान टेकलगुड़ेम गांव के पास माओवादी सुरक्षाबलों के जवानों पर फायरिंग करने लगे. सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू की, तो हमलावर जंगल की आड़ लेकर भाग गए.
इस हमले के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. वहीं बस्तर के IG पी सुंदरराज ने बताया है कि घटना जोनागुड़ा-अलीगुड़ा क्षेत्र के पास की है. ये वही जगह है, जहां साल 2021 में हुए एक नक्सली हमले में 23 जवान शहीद हुए थे.
टेकलगुड़ेम मुठभेड़ में जान गंवाने वाले जवानों के नाम हैं-
1. कॉन्स्टेबल देवन सी., 201 कोबरा
2. कॉन्स्टेबल पवन कुमार, 201 कोबरा
3. कॉन्स्टेबल लाम्बधर सिन्हा, 150 CRPF
घायल हुए जवानों के नाम-
1. लखवीर, डिप्टी कमांडेंट, 201 कोबरा
2. राजेश पंचाल, असिस्टेंट कमांडेंट, 201 कोबरा
3. खेडकर रामदास, हेड कॉन्स्टेबल, 201 कोबरा
4. अखिलेश यादव, हेड कॉन्स्टेबल, 201 कोबरा
5. हरेन्द्र सिंह, हेड कॉन्स्टेबल, 201 कोबरा
6. मोहम्मद इरफान, हेड कॉन्स्टेबल, 201 कोबरा
7. गोपीनाथ बासुमताढी, कॉन्स्टेबल 201 कोबरा
8. मनोज नाथ, कॉन्स्टेबल, 201 कोबरा
9. विकास कुमार, कॉन्स्टेबल, 201 कोबरा
10. बेनूधर साहू, कॉन्स्टेबल, 201 कोबरा
11. टी. मधुकुमार, कॉन्स्टेबल, 201 कोबरा
12. मलकित सिंह, कॉन्स्टेबल, 201 कोबरा
13. ई. वेंकटेश, कॉन्स्टेबल, 201 कोबरा
14. अविनाश शर्मा, कॉन्स्टेबल, 201 कोबरा
15. राउत ओमप्रकाश, कॉन्स्टेबल, 201 कोबरा
घायल जवानों को इलाज के लिए जगदलपुर और रायपुर भेजा गया है. जगदलपुर के मेडिकल कॉलेज और रायपुर के नारायणा हॉस्पिटल, बालाजी हॉस्पिटल में भर्ती घायल जवानों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.