Snacks Recipe: मेहमानों को खिलाएं मिनी पिज्जा बाइट्स, नोट कर लें रेसिपी
घर में बिन बुलाए मेहमान आ जाएं या आपने खुद पार्टी दी हो, ये मिनी पिज्जा बाइट की रेसिपी बड़े काम आने वाली है। इसे बनाना बहुत आसान है और बहुत सारी तैयारियों की जरूरत नहीं पड़ेगी। बस फटाफट बनाएं और गर्मागर्म तलकर निकालें।
जिसे खाने के बाद हर कोई इसकी रेसिपी पूछेगा। तो चलिए जानें कैसे बनाएं मिनी पिज्जा बाइट्स की रेसिपी।
मिनी पिज्जा बाइट्स बनाने की सामग्री
बड़े आकारी ब्राउन या व्हाइट ब्रेड
200 ग्राम पनीर
प्रोसेस्ड या मॉजरेला चीज
बारीक कटा प्याज
बारीक कटा दो टमाटर
बारीक कटा दो शिलमा मिर्च
स्वीट कॉर्न
पिज्जा सॉस
पिज्जा सिजनिंग
काली मिर्च कुटी हुई
लाल मिर्च कुटी हुई
कॉर्न फ्लोर दो चम्मच
मैदा दो चम्मच
नमक
पानी
मिनी पिज्जा बाइट्स बनाने की रेसिपी
सबसे पहले किसी बाउल में पनीर को पूरी तरह से क्रंबल करके लें।
-फिर इसमे बारीक कटा प्याज, टमाटर, शिमला मिर्च मिक्स करें। साथ में स्वीट कॉर्न और बारीक कटी धनिया भी मिलाएं।
-अब इसमे पिज्जा सॉस, पिज्जा सिजनिंग और कुटी काली मिर्च मिक्स करें।
-साथ में मॉजरेला चीज और प्रोसेस्ड और मिला दें। स्वादानुसार नमक भी मिला लें।
-अब ब्रेड के बाहरी भूरे किनारों को काटकर अलग कर दें। ब्रेड के चार टुकड़े चौकोर आकार में काट दें.
-एक ब्रेड के टुकड़े पर तैयार मिक्सचर को हाथों से चौकोर शेप देकर रखें और ऊपर से दूसरे ब्रेड के टुकड़े को रखें।
-इसी तरह से सारे ब्रेड को रेडी कर लें।
-मैदा, कॉर्नफ्लोर, नमक और कुटी काली मिर्च को पानी डालकर पतला घोल तैयार करें।
-ब्रेड क्रम्ब्स को प्लेट में निकाल लें।
-तैयार पिज्जा मिनी बाइट्स को घोल में डुबोकर ब्रेड क्रम्ब्स में लपेटें और गर्म तेल में तलकर निकालें। तैयार है टेस्टी मिनी पिज्जा बाइट्स ये पार्टी स्टार्टर के लिए परफेक्ट रेसिपी है।