Jio का 179 रुपये वाला प्लान Airtel और Vi को दे रहा है कड़ी टक्कर, मिल रहे है इतने सारे बेनिफिट्स

भारत की टेलिकॉम कंपनी जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया अपने ग्राहकों को खुश रखने के लिए नए-नए प्लान्स लाती रहती हैं। ऐसे में अगर आपका बजट कम है.

और आप 200 रुपये से कम में के बढ़िया प्लान से रिचार्ज कराना चाहते हैं तो ये प्लान आपके लिए बेस्ट है। जियो, एयरटेल और वोडाफोन सब के पास 200 रुपये से कम के कई प्लान्स हैं जिनसे आप रिचार्ज कर सकते हैं। आइए जानते हैं किसका प्लान बेस्ट है:

Jio Rs 179 Recharge Plan

Jio का यह प्लान 24 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान से रिचार्ज कराने पर ग्राहकों को प्रतिदिन के हिसाब से 1GB डेटा,

अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और प्रतिदिन के हिसाब से 100 SMS की सुविधा मिल जातीहै। जियो के इस प्लान के साथ भी ग्राहकों को JioTV, JioCinema और JioCloud ऐप्स काएक्सेस भी फ्री में दिया जाता है।

 Airtel Rs 179 Recharge Plan

बता दें कि एयरटेल भी जियो की तरह 179 रुपये का एक प्लान पेश करता है, लेकिन यह उस प्लान से बिल्कुल अलग है। इस प्लान को कॉलिंग के लिए पेश किया गया है।

इस प्लान के साथ आपको कुल 2GB डेटा, 300SMS और 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। बता दें कि इस प्लान में आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा मिलती है।

 Vi Rs 179 Recharge Plan

वीआई अपने कस्टमर्स के लिए इस प्राइस रेज में केवल एक ही प्लान लाता है, जिसकी कीमत 179 रुपये है। इस प्लान के साथ आपको 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है।

इस प्लान के साथ आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और कुल 300 SMS की सुविधा मिलती है। इसके अलाव कंपनी डेटा के नाम पर कुल 2GB डेटा देती है।

अगर 200 रुपये से कम में एक अच्छा प्लान ढूंढ रहे हैं तो जियो का प्लान बेस्ट है। क्योंकि जियो, एयरटेल और वोडाफोन दोनों से 22GB डेटा ज्यादा दे रहा है। जहां एयरटेल और Vi बस 2GB डेटा दे रहे। बाकि सभी बेनेफिट्स सभी प्लान्स के एक जैसे हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *