Basant Panchami 2024 बसंत पंचमी के दिन कर लें यह एक काम, करियर में मिलेगी अपार सफलता
ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू धर्म में कई सारे पर्व मनाए जाते हैं और सभी का अपना महत्व होता है लेकिन बसंत पंचमी को बेहद ही खास माना गया है जो कि माता सरस्वती की पूजा अर्चना को समर्पित दिन है इस दिन लोग मां सरस्वती की विधिवत पूजा करते हैं और व्रत आदि भी रखते हैं।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मां सरस्वती, विद्या, बुद्धि, गीत संगीत की देवी मानी जाती है इनकी आराधना करने से बुद्धि और विद्या का आशीर्वाद मिलता है। साथ ही उच्च पद और सफलता की प्राप्ति होती है इस बार बसंत पंचमी का त्योहार 14 फरवरी को मनाया जाएगा। मान्यता है कि बसंत पंचमी के दिन पूजा पाठ और व्रत के साथ ही अगर देवी सरस्वती के स्तोत्र का पाठ भक्ति भाव से किया जाए तो करियर में अपार सफलता हासिल होती है और बाधाएं भी दूर हो जाती हैं।
यहां पढ़ें सरस्वती स्तोत्र-
रविरुद्रपितामहविष्णुनुतं हरिचन्दनकुङ्कुमपङ्कयुतम्। मुनिवृन्दगजेन्द्रसमानयुतं तव नौमि सरस्वति पादयुगम्॥१॥
शशिशुद्धसुधाहिमधामयुतं शरदम्बरबिम्बसमानकरम्। बहुरत्नमनोहरकान्तियुतं तव नौमि सरस्वति पादयुगम्॥२॥
कनकाब्जविभूषितभूतिभवं भवभावविभाषितभिन्नपदम्। प्रभुचित्तसमाहितसाधुपदं तव नौमि सरस्वति पादयुगम्॥३॥
भवसागरमज्जनभीतिनुतं प्रतिपादितसन्ततिकारमिदम्। विमलादिकशुद्धविशुद्धपदं तव नौमि सरस्वति पादयुगम्॥४॥