Liquor: पति की सेहत में दिखने लगे ये संकेत, तो आज ही बंद करवा दें शराब, वरना झेलनी पड़ सकती है समस्या
शराब पीना सेहत के लिए हानिकारक है’ इसके बारे में तो हम सभी को पता है, लेकिन फिर भी इसे पीने में ना जाने कैसा सुकून मिलता है कि दुनिया की आधी आबादी किसी ना किसी तरह का नशा करती ही है।
शराब की लत कुछ इस तरह से परेशान कर सकती है कि इंसानी शरीर भी धीरे-धीरे कमजोर पड़ता जाता है। इसे लेकर कई रिसर्च और स्टडी की गई हैं जो बताती हैं कि शराब अगर सीमित मात्रा में पी जाए तो ये खराब नहीं होती.
लेकिन अगर इसकी लत लग जाए तो विनाशकारी साबित हो सकती है। कई महिलाएं अपने पति की शराब पीने की आदत को लेकर परेशान रहती हैं और ऐसे में उन्हें रोजाना किसी न किसी तरह की समस्या झेलनी पड़ती है।
अब बात करते हैं शराब के शरीर पर पड़ने वाले लक्षणों की। शराब कुछ ऐसी समस्या पैदा कर सकती है कि लोगों की मौत तक हो जाती है, लेकिन वो बहुत ही एक्स्ट्रीम केस होता है। पर लगातार शराब पीते रहने से हमारे शरीर में इतनी समस्याएं होने लगती हैं .
कि उसमें काफी कुछ बदल जाता है। ऐसा ही आपके पति के साथ भी हो सकता है जहां उनका शरीर बीमार पड़ने लगता है और आपको कुछ संकेत देता है। आज हम उन्हीं संकेतों के बारे में बात करते हैं और ये जानते हैं कि अगर शराब आपको ज्यादा हानि पहुंचा रही है तो आपका शरीर किस तरह से आपको संकेत देगा।
शराब के खराब संकेतों को लेकर क्या कहती है साइंस?
जैसा कि हम पहले बता चुके हैं इसपर कई सारी रिसर्च की जा चुकी हैं और ऐसी ही एक रिसर्च कहती है कि अगर आप ज्यादा शराब पीते हैं तो आपका लिवर उसे पचाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा देता है और ऐसे में धीरे-धीरे उसकी कैपेसिटी कम होती जाती है।
यकीनन ये काफी ज्यादा एक्स्ट्रीम केस होता है, लेकिन फिर भी साइंस की मानें तो शराब पीने के बाद हमारे सिस्टम से निकलने में वो दो दिन का समय भी लगा सकती है और इसका ज्यादातर असर हमारे शरीर के अंदरूनी अंगों पर होता है।
वो लक्षण जो बताते हैं कि आपके पति को शराब छोड़ देनी चाहिए
तो चलिए अब आपको बताते हैं कि आखिर वो कौन से लक्षण हैं जो ये बताते हैं कि अगर अब कोई शराब पीता है तो उसका शरीर बहुत ज्यादा खराब होने लगेगा।
मूड में बदलाव और एंग्जाइटी की समस्या
वैसे तो शराब पीने से नॉर्मल मूड में बदलाव भी होता है, लेकिन अगर ये रेगुलर हो गया है और उन्हें बार-बार एंग्जाइटी और पैल्पिटेशन की समस्या होती है तो इसे छुड़वा दें।
शराब पीने से हार्ट रेट तेज होने की समस्या हो जाएगी और ऐसे में एंग्जाइटी, मूड स्विंग्स और चिड़चिड़ापन परमानेंट हो जाएगा। इसलिए शराब का सेवन ऐसे समय में करना बिल्कुल अच्छा नहीं है।
नींद का पैटर्न बदल जाए
बिना शराब पिए नींद ना आए, नींद का पैटर्न बदल जाए, सोते समय बहुत ज्यादा दिक्कत हो, बहुत ज्यादा परेशानी महसूस हो, इन्सोम्निया जैसी स्थिति पैदा हो जाए तो आप उनकी शराब को छुड़वा दें।
अगर आपने ऐसा नहीं किया तो ये हमेशा की समस्या हो जाएगी और प्रॉपर रेस्ट ना मिलने के कारण उनका शरीर बहुत ज्यादा थकान महसूस करने लगेगा। ऐसे में मानसिक तनाव भी बहुत बढ़ सकता है।
बार-बार बीमार पड़ने लगे हैं
अगर आपके पति ने शराब बहुत ज्यादा पीना शुरू कर दिया है तो उनका इम्यून सिस्टम बहुत वीक हो जाएगा और ऐसे में बार-बार बीमार पड़ने की समस्या भी शुरू हो जाएगी। वो लगातार परेशान रहेंगे और कुछ एक्स्ट्रीम मामलों में तो शरीर के कुछ अंग भी खराब होना शुरू हो सकते हैं।
याददाश्त में कमजोरी
अगर किसी को शराब पीने की आदत बहुत ज्यादा हो गई है तो उसकी समस्या भी कुछ इसी तरह से बढ़ जाएगी। उसकी याददाश्त में कमजोरी होगी और कई जरूरी बातें भी वो भूलने लगेगा। ऐसे में याददाश्त में कमजोरी बहुत ज्यादा खराब स्थिति पैदा कर सकती है।