आखिरकार के इंजन के लिए क्यों है इतना जरूरी रेडिएटर, जानें फ्लश करने के फायदे
शरीर के तापमान को सामान्य बनाए रखने के लिए रेडिएटर का ठीक से काम करना बहुत जरूरी है। अगर यह ठीक से काम नहीं करेगा तो गाड़ी को बड़ा खतरा हो सकता है. इस खबर में हम आपको बता रहे हैं कि रेडिएटर को फ्लश करने से क्या फायदे होते हैं।
रेडिएटर क्या है
इंजन कारों में इंजन के सामान्य तापमान को बनाए रखने के लिए एक विशेष प्रकार का जालीदार भाग लगाया जाता है। जिसे रेडियेटर के नाम से जाना जाता है। इसका काम कार स्टार्ट होने के बाद शुरू होता है और यह इंजन के तापमान को कम रखता है। जिससे कार को लंबे समय तक बिना रुके चलाया जा सकता है।
कार्य क्या है
गाड़ी में इंजन को ठंडा रखने के लिए रेडिएटर की मुख्य भूमिका इंजन तक पानी के साथ एंटीफ्रीज या कूलेंट पहुंचाना है। जिससे इंजन के अंदर के तापमान को कम किया जा सकता है.
फ्लश कब होता है?
रेडिएटर का ठीक से काम करना बहुत जरूरी है। कई बार मिट्टी, धूल और अन्य कारणों से इसका दम घुटने लगता है। साथ ही कई तरह की परेशानियां भी उत्पन्न होने लगती हैं। जिसमें इंजन का अधिक गर्म होना, कूलेंट का खराब होना या इंजन से मीठी गंध आना जैसी समस्याएं शामिल हैं। जब भी इनमें से कोई भी समस्या सामने आए तो कार के रेडिएटर को फ्लश कराना जरूरी है।