हर शेयर पर 160 रुपये का अंतरिम डिविडेंड, इस MNC ने किया बड़े तोहफे का ऐलान
पर्सनल केयर इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी प्रॉक्टर एंड गैम्बल हाइजीन एंड हेल्केयर ने एक बड़े तोहफे का ऐलान किया है। मल्टीनेशनल कंपनी ने हर शेयर पर 160 रुपये का अंतरिम डिविडेंड देने की घोषणा की है।
प्रॉक्टर एंड गैम्बल हाइजीन ने दिसंबर 2023 तिमाही के नतीजों की घोषणा के साथ ही डिविडेंड का अनाउंसमेंट किया है। मई 2017 के बाद से यह कंपनी की तरफ से अनाउंस किया जाने वाला हाइएस्ट डिविडेंड है। प्रॉक्टर एंड गैम्बल हाइजीन ने मई 2017 में 362 रुपये का डिविडेंड दिया था।
60 रुपये का स्पेशल डिविडेंड दे रही कंपनी
प्रॉक्टर एंड गैम्बल हाइजीन की तरफ से दिए जाने वाले अंतरिम डिविडेंड में हर शेयर पर 60 रुपये का वन-टाइम स्पेशल डिविडेंड भी शामिल है। 60 साल पूरे होने पर कंपनी यह स्पेशल डिविडेंड दे रही है। प्रॉक्टर एंड गैम्बल हाइजीन ने अंतरिम डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 9 फरवरी 2024 फिक्स की है। मल्टीनेशनल कंपनी 29 फरवरी 2024 को या इससे पहले अंतरिम डिविडेंड का भुगतान कर देगी।
कंपनी को दिसंबर तिमाही में 228.9 करोड़ का मुनाफा
प्रॉक्टर एंड गैम्बल हाइजीन को दिसंबर 2023 तिमाही में 228.9 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है। पिछले साल की समान अवधि के दौरान कंपनी को 207.4 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। दिसंबर 2023 तिमाही में प्रॉक्टर एंड गैम्बल हाइजीन का रेवेन्यू 1133 करोड़ रुपये रहा है। पिछले साल की समान अवधि के दौरान कंपनी का रेवेन्यू 1137 करोड़ रुपये था।
दिसंबर 2023 तिमाही में कंपनी का इबिट्डा 309.7 करोड़ रुपये रहा है, जो कि पिछले साल के मुकाबले 6.6 पर्सेंट ज्यादा है। वहीं, कंपनी का इबिट्डा मार्जिन 25.5 पर्सेंट से बढ़कर 27.3 पर्सेंट पहुंच गया है।