सरफराज खान को टीम इंडिया में मौका देकर BCCI ने कर दी बड़ी गलती, यह 3 खिलाड़ी थे मौके के असली हकदार
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ खेली जा रही है, जिसमें मेहमान टीम 1-0 से आगे चल रही है. पहला मैच भारतीय टीम को 28 रनों से गंवाना पड़ा था. इसके अलावा टीम अनुभवी बल्लेबाज़ केएल राहुल और रवींद्र जडेजा चोट के कारण बाहर हो चुके हैं. ऐसे में बोर्ड ने सरफराज़ खान (Sarfaraz Khan), सौरव कुमार और वाशिंगटन सुंदर को भारतीय स्क्वाड में शामिल किया था. हालांकि सरफराज़ खान के अलावा इन तीन खिलाड़ियों को टेस्ट सीरीज़ में मौका मिलना चाहिए थे, जिनके घरेलू आंकड़े भी शानदार हैं.
हनुमा विहारी
टीम इंडिया से दूर चल रहे हनुमा विहारी इन दिनों रणजी ट्रॉफी में भाग ले रहे हैं. उन्होंने जुलाई 2022 को भारत के लिए आखिरी टेस्ट मैच खेला था. इसके बाद उन्हें टीम इंडिया से नज़रअंदाज़ कर दिया गया है. रणजी के इस सीज़न में वे अब तक एक शतक के अलावा 2 अर्धशतक जमा चुके हैं. वे शानदार फॉर्म में हैं. ऐसे में सरफराज़ खान (Sarfaraz Khan)की जगह उन्हें मौका मिल सकता था. भारत से टेस्ट मैच खेलने का उनके पास अनुभव भी है.
चेतेश्वर पुजारा
टीम इंडिया के टेस्ट स्पेशलिस्ट बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट मैच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में खेला था. इस मैच के बाद से उन्हें वेस्टइंडीज़ और साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज़ के लिए नज़रअंदाज़ कर दिया गया. हालांकि उनका बल्ला इन दिनों रणजी में बढ़-चढ़ कर बोल रहा है. उन्होंने हाल ही में झारखण्ड के खिलाफ 243 रनों की पारी खेली थी. ऐसे में उन्हें टीम इंडिया में मौका मिल सकता था.
महाराष्ट्र के अंकित बावने लगातार घरेलू टूर्नामेंट में रन बना रहे हैं. इस सीज़न में भी उनका बल्ला बढ़-चढ़ कर बोल रहा है. उन्होंने अब तक 114 प्रथम श्रेणी मैच में 52.49 की शानदार औसत के साथ 7717 रन बनाया है, जिसमें 23 शतक शामिल हैं. रणजी ट्रॉफी 2023-24 में भी अब तक बावने 2 शतक के साथ-साथ 1 अर्धशतक अपने नाम कर चुके हैं. ऐसे में उन्हें टीम इंडिया में मौका दिया जा सकता था. बावने को अब तक भारत का प्रतिनिध्तव करने का मौका नहीं मिला है.