कोटा में खुला निब्बा-निब्बी स्टोर, अंदर घूमती दिखी आंटी, लोगों ने पूछा- छपरी बेटी को ढूंढ रही हैं क्या?

जब से सोशल मीडिया का क्रेज लोगों के बीच बढ़ा है, तबसे कई तरह की नई चीजों का अनुभव लोग कर रहे हैं. ऐसे कई टर्म्स अब कॉमन हो गए हैं, जिसका कुछ साल पहले तक अस्तित्व भी नहीं था. इन टर्म्स का मतलब सिर्फ वही जान सकता है, जो सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ा हुआ है. इसमें छपरी, निब्बा-निब्बी आदि शब्द शामिल हैं. अगर किसी ऐसे शख्स को इन शब्दों के बारे में पूछा जाए, जिसका सोशल मीडिया से ख़ास लगाव नहीं है, तो वो इनका मतलब नहीं बता पाएगा.

हालांकि, आज की यंग जेनरेशन इन शब्दों से अवगत हैं. उन्हें पता है कि इसका मतलब क्या है. यंग जेनरेशन की डिक्शनरी में शामिल इन शब्दों को भुनाने में भारत का मार्केट भी लगा हुआ है. इसी का एक नमूना कोटा के एक मॉल में देखने को मिला. इस मॉल में यूं तो कई दुकानें हैं लेकिन लोगों के बीच काफी चर्चित है निब्बा निब्बी स्टोर. जी हां, इस स्टोर को यंग जेनरेशन को ध्यान में रखकर बनाया गया है. अपने नाम की ही वजह से ये स्टोर वायरल हो रहा है.

मिलता है ऐसा सामान

निब्बा-निब्बी टर्म का इस्तेमाल सोशल मीडिया पर काफी किया जाता है. ये शब्द उन लोगों के लिए है जिनकी उम्र कम है और वो पढ़ाई की जगह सस्ते फैशन ट्रेंड्स को अपनाते दिखाई देते हैं. या फिर पढ़ने की उम्र में इश्क फरमाते नजर आते हैं. सिटी मॉल कोटा में खुले इस निब्बा निब्बी स्टोर में गिफ्ट आइटम्स मिलते हैं. यंग जेनरेशन द्वारा पसंद किये जाने वाले आइटम्स यहां बेचे जाते हैं.

लोगों को दिखी आंटी

अपने नाम के हिसाब से इस स्टोर के ज्यादातर कस्टमर्स युवा हैं. वो अपने दोस्तों को गिफ्ट करने के लिए यहां से शॉपिंग करना पसंद करते हैं. सोशल मीडिया पर इस स्टोर का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद स्टोर की चर्चा काफी ज्यादा बढ़ गई है. हालांकि, अपने नाम के अलावा इस वीडियो ने लोगों का ध्यान एक और चीज की तरह खींचा. इस वीडियो में स्टोर के अंदर एक आंटी को देखा गया. उन्हें देखकर नेटिज़ेंस ने हैरानी जताई. एक यूजर ने लिखा कि क्या वो अपनी छपरी बेटी को ढूंढने आई है? आपको बता दें कि छपरी भी एक ऐसा टर्म है, जिसका इस्तेमाल सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा होता है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *