UP Weather: यूपी के इन जिलों में होगी जोरदार बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट
उत्तर प्रदेश में कई इलाकों के लिए मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है. अनुमान जताया गया कि गुरुवार को राज्य के कई इलाकों में झमाझम बारिश होगी. वहीं दिन का पारा सामान्य रहने की बात कही गई है. बारिश के साथ ही कई जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा.
बात अगर तापमान की करें तो झांसी में सर्वाधिक 14.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. नजीबाद, मेरठ और अलीगढ़ को छोड़ दें तो 20.8 से लेकर 26.6 डिग्री तक तापमान रहा.
झोंकेदार धूल भरी हवाओं के 30 से 40 किमी रफ्तार से चलने की बात कही गई है. जनवरी महीने में अगर औसत तापमान की बात करें तो बरेली में सबसे ठंडे दिन दर्ज किए गए.
बहराइच, लखीमपुरखीरी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, व आसपास के इलाकों में बिजली गिरने व पानी के आसार को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.