iQOO Neo 9 Pro स्मार्टफोन में मिलेगी 5000mAh की बैटरी, कैमरा डिटेल भी कम्फर्म
स्मार्टफोन भारतीय बाजार में जल्द लॉन्च होने वाला है। स्मार्टफोन की लॉन्चिंग के लिए पेज ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर लाइव कर दिया गया है। कुछ समय पहले अमेजन लिस्टिंग से फोन के खास स्पेसिफिकेशन जैसे प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज का खुलासा हो गया था।
इसके बाद अब बैटरी की डिटेल सामने आ गई है। इसके अलावा, स्मार्टफोन्स के कलर ऑप्शन का भी खुलासा हो गया है। इसमें 120W फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। आइये, स्मार्टफोन के सभी खास स्पेसिफिकेशन जानते हैं।
iQOO Neo 9 Pro India Launch
स्मार्टफोन को 22 फरवरी, 2024 को लॉन्च किया जा रहा है। अमेजन पर लाइव हुई फोन की माइक्रो वेबसाइट के अनुसार, स्मार्टफोन में 5160mAh की बैटरी मिलेगी। यह 120W Flash चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। उम्मीद है कि स्मार्टफोन के साथ कंपनी चार्जर भी दे सकती है। कंपनी का कहना है कि PD चार्जर आपकी नोटबुक, मोबाइल फोन और अन्य डिवाइस को क्विक चार्ज करेगा।
फोन में मिलेगा दमदार कैमरा सेटअप
कैमरा सेटअप की बात करें तो फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक साइड में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 50MP