शिक्षक की नौकरी छोड़ दिल्ली से वापस आया घर, सीजनल सब्जी की खेती से कमाता है 4 लाख मुनाफा
जब आपका एक दरवाजा बंद होता है तो दूसरा खुल जाता है. पूर्णिया के राजकुमार के साथ भी ऐसा ही हुआ. यह युवा किसान राजकुमार कोरोना में शिक्षक की नौकरी छोड़कर दिल्ली से वापस पूर्णिया अपने घर आया. घर पर आकर पैतृक जमीन पर सीजनली सब्जी की खेती करने लगा. किसान राजकुमार बताते हैं कि वह सीजनली सब्जी की खेती कर अच्छा मुनाफा कमाते हैं. इस बार डेढ़ बीघा खेत में गोवासी वैरायटी के भन्टा बैगन लगाया. किसान कहते हैं कि उन्हें बैगन की खेती से हर साल अच्छा मुनाफा होता है. पिछली बार भी उन्होंने जब इसकी खेती की तो अच्छा मुनाफा कमाया था.
हर हफ्ते होती है इतनी कमाई
किसान कहते हैं कि उन्होंने इस बार भी गोवासी वैरायटी के भन्टा बैगन को लगाया है. यह पूर्णिया की जमीन पर आसानी से हो जाता है. भन्टा बैगन हर हफ्ते 5 क्विंटल से अधिक तोड़ लिया करते हैं. किसान कहते हैं की इस बैगन का छिलका पतला होता है. स्वाद भी जबरदस्त होता है. कई लोग इस बैगन को फ्राई या कई चोखा बनाकर खाना खूब पसंद करते हैं. साथ ही साथ इस बैगन के अलग-अलग कई तरह की सब्जी भी बनाए जाते हैं और बैगन लोगों को क्यों पसंद आती.
सिर्फ तीन महीने ही होती है खेती
पूर्णिया के रानीपतरा के चांदीबाड़ी के किसान राजकुमार कहते हैं कि उन्होंने इस बार अपने खेतों में गोवासी भन्टा बैगन लगाया है. इस बैगन का अच्छा फलन हुआ है, उससे अच्छा मुनाफा की उम्मीद है. किसान कहते हैं कि पूरी उम्मीद है इस साल अगले तीन महीने तक उसका बैगन अच्छा फलन देगा. वह बैगन लगाकर सिर्फ 3 महीने के सीजन में 4 लाख तक का मुनाफा कमा लेते हैं.
अनुभव होने के बाद कर सकते हैं खेती
किसान राजकुमार कहते हैं कि आज के युवाओं को भी खेती के प्रति लगाव जरूर रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि दरअसल हम युवाओं को बाहर जाकर भी वहां के अभाव सहित कई तरह के अनुभव को जरूर सीखना चाहिए. लेकिन फिर अपने जन्म स्थान पर आकर अगर कुछ अच्छा करें, तो वह ज्यादा प्रेरित करेगा.