विपश्यना के बाद जेलासना भी होगा, ED के सामने पेश नहीं हुए केजरीवाल पर बरसी BJP
दिल्ली के चर्चित आबकारी नीति घोटाले में अब मुख्यमंत्री अऱविंद केजरीवाल प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश नहीं होंगे। केजरीवाल को ईडी ने समन भेज कर पेश होने के लिए कहा था लेकिन मुख्यमंत्री ने अऱविंद केजरीवाल ने ईडी के समन को राजनीति से प्रेरित औऱ गैर कानूनी बताया है। लेकिन अब बीजेपी इसपर हमलावर हो गई है। बीजेपी ने कहा है कि केजरीवाल को विपश्यना के बाद जेलासना भी होगा। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अऱविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा है।
संबित पात्रा ने पत्रकारों से कहा कि 2 नवंबर को ईडी ने अऱविंद केजरीवाल को समन किया था लेकिन केजरीवाल नहीं गए। सुप्रीम कोर्ट ने सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज कर कहा था कि इस घोटाले में मनी ट्रायल हुआ था इसके बावजूद भी आम आदमी पार्टी के कुछ नेता जांच से भाग रहे हैं। संबित पात्रा ने कहा, ‘इससे पहले 2 नवंबर को जब उन्हें ईडी द्वारा बुलाया गया था तब उन्होंने एक चिट्ठी लिखी थी। केजरीवाल ने उस चिट्ठी में साफ लिखा था कि दिल्ली का मुख्यमंत्री होने के नाते मेरी कुछ जिम्मेदारी है और इस वजह से दीवाली के दौरान मेरा दिल्ली में रहना अनिवार्य है। छत्तीसगढ़, तेलंगाना, राजस्थान, मध्य प्रदेश में चुनाव चल रहे हैं। इसका भी जिक्र केजरीवाल ने किया था।’
जब शराब घोटाले में ईडी ने फिर से पूछताछ के लिए अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखी तब एक बार फिर उन्होंने चिट्ठी लिखी है। इस खत में केजरीवाल ने कहा है कि वो विपश्यना के लिए जा रहे हैं इसलिए ईडी की इतनी हिम्मत की वो मुझे समन भेजे। वाह…आप कभी चुनाव के लिए जाएंगे, कभी दीवाली मनाएंगे, आज आप विपश्यना के लिए जाएंगे और इस कारण से आप गवर्नेंस से भाग नहीं लेंगे और अपनी जिम्मेदारी से भागेंगे।’ संबित पात्रा ने कहा कि केजरीवाल और कर्त्व्य एक साथ नहीं चल सकते हैं। उन्होंने कहा कि एक जन प्रतिनिधि की जिम्मेदारी है कि वो गवर्नेंस में हिस्सा ले लेकिन वो 2 नवंबर को भी भाग गए थे और आज फिर भाग गए।
संबित पात्रा ने कहा, ‘2 नवंबर को ईडी ने आबकारी नीति घोटाले में अरविंद केजरीवाल को समन जारी किया था। मैं पहले ही कह चुका हूं कि INDI गठबंधन जिस फेविकॉल से चिपका हुआ है वो शराब है। 350 करोड़ रुपये से ज्यादा कैश को गिना गया है। यह सभी पैसा शराब का था और यह पैसे कांग्रेस सांसद धीरज साहू के पास से बरामद किए हुए थे। जहां तक केजरीवाल से जुड़े शराब नीति के मामलों की बात है तो पैसों की गिनती अभी भी जारी है। केजरीवाल हमेशा की तरह भाग रहे हैं, वो 2 नवंबर को भी भाग गए थे।’