UP News: सुहागरात के 2 दिन बाद दुल्हन के पेट में हुआ दर्द, अस्पताल लेकर पहुंचे तो खुल गया ये राज
यूपी के मेरठ में शादी के तीन दिन बाद कुछ ऐसा सामने आया जिसकी किसी ने भी कल्पना नहीं की थी। यहां के रहने वाले एक युवक की शादी हुई तो वह दुल्हन को घर ले आया। शादी के तीन दिन बाद दुल्हन के पेट में दर्द हुआ।
इसकी जानकारी जब सास को हुई तो वह बहू को लेकर सीधे अल्ट्रासांड कराने के लिए पहुंची। अल्ट्रासाउंड से पहले ही डॉक्टर ने बहू की पोल खोलकर रख दी। जब तक ससुराल वाले कुछ समझ पाते इतनी ही देर में बहू गच्चा देकर निकल गई।
ससुराल वालों ने जब शादी कराने वाले बिचौलिए को खोजा तो वह भी गायब हो गया। महिला बेटे के साथ एसएसपी से शिकायत करने पहुंची। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने जांच सीओ सिविल लाइन को सौंपी है।
वहीं, इंस्पेक्टर नौचंदी महेश सिंह राठौर का कहना है कि दुल्हन अपने घर मायके पहुंच गई है। मंगलवार दोपहर एक महिला अपने बेटे के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंचीं।
उन्होंने एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि बेटे की शादी के लिए शिवशक्ति नगर निवासी बिचौलिए ने उनसे संपर्क किया। उसने कहा कि लोनी निवासी युवती से वह उसके बेटे की शादी करा सकता है, लेकिन दहेज नहीं मिलेगा।
शादी कराने के नाम पर उसने 50 हजार रुपये ले लिए। 25 जनवरी को वह दिल्ली लालकिला के पीछे एक मंदिर में ले गया और वहां बिचौलिए ने उसकी शादी उस युवती से करा दी। वह दुल्हन को अपने घर लेकर आया।
तीन दिन बाद युवती ने पेट में दर्द का बहाना बनाया। ससुराल वाले बहू को महिला चिकित्सक के पास लेकर पहुंचे। डाक्टर ने अल्ट्रासाउंड के लिए कहा। अल्ट्रासाउंड से पहले ही दुल्हन चकमा देकर भाग निकली। महिला ने एसएसपी से शिकायत की।
परिवार में मौत की बात कहकर मंदिर में कराई शादी
युवक की मां ने बताया कि शादी की तारीख 24 जनवरी को दुल्हन के घर पर रखी गई थी। बिचौलिए ने उनसे कहा कि दुल्हन के चाचा का निधन हो गया है।
वह शादी घर पर करने से इंकार कर रहे हैं। वह शादी छतरी वाले मंदिर में कर सकते हैं। वह इसके लिए मान गए। उन्होंने लालकिले के पीछे छतरी वाले मंदिर में शादी करा दी।