इंडिया गठबंधन टूट के कगार पर, ममता के बाद MVA में भी घमासान

लोकसभा चुनाव के पहले ही इंडिया गठबंधन टूटने लगा है. पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने कांग्रेस को आईना दिखा दिया है और चुनौती दी है कि कांग्रेस 300 से में से 40 सीटें भी नहीं जीत पाएगी

वहीं ममता बनर्जी ने राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला है. इस महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी (MVA) नेताओं की आज की बैठक भी नरीमन प्वाइंट के सेवन स्टार होटल ट्राइडेंट में हुई, लेकिन 11 बजे से शुरू हुई बैठक शाम 6 बजे खत्म हुई तो नतीजा वही रहा ढाक के 3 पात रहा.

इस बैठक में वंचित आघाड़ी के नेता प्रकाश आंबेडकर पहली बार शामिल होने आए. महाविकास अघाड़ी की तरफ से आंबेडकर के स्वागत से लेकर बैठक की फोटो भी मीडिया को भेजी गई. बैठक के बाद जब प्रकाश आंबेडकर बैठक से बाहर निकले तो उन्हे छोड़ने के लिए नाना पटोले और संजय राऊत खुद होटल से बाहर आए,

लेकिन प्रकाश आंबेडकर ने मीडिया के कैमरों के सामने जो बोला उससे नाना और संजय राऊत खुद सकते में आ गए. शायद उन्हें भी उम्मीद नहीं थी की प्रकाश आंबेडकर ऐसा कुछ बोल जाएंगे.

आंबेडकर के बयान से मचा बवाल

प्रकाश अआंम्बेडकर ने कहा कि समाजवादी पार्टी उसकी आखिरी पार्टनर थी. अब वो भी अलग जा रही है. इस गठबंधन में आने से पहले हम फूंक फूंक कर कदम रखेंगे. पहले एक कॉमन मिनिमम प्रोग्राम तय होना चाहिए और फिर सीटों पर बात होनी चाहिए. आंबेडकर यही नहीं रुके बोले. उन्होंने कहा कि उन्हें बीजेपी की तरफ से ऑफर आया हुआ है. हालाकि उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि इंडिया की तरह महाविकास अघाड़ी का हाल नहीं हो, उसकी कोशिश की जाएगी.

प्रकाश आंबेडकर के बयान के बाद बगल में खड़े संजय राउत ने डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश करते हुए कहा कि गठबंधन में सब कुछ ठीक है. और वंचित अघाड़ी के प्रमुख आज एमएवीए के मीटिंग में शामिल हुए सकारात्मक चर्चा हुई. सीट बटवारे पर चर्चा जारी है. बीजेपी को हराना ये पहला लक्ष्य है. सीट ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं है.

वहीं, कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री वर्षा गायकवाड ने कहा किप्रकाश आंबेडकर के साथ मीटिंग काफी सकारात्मक रही. हमें विश्वास है वह हमारे साथ ही रहेंगे. गठबंधन पर बाहर आकर उन्होंने क्या कहा मुझे जानकारी नहीं. जीशान सिद्धिकी और बाबा सिद्धिकी से मेरी बात हुई है. उन्होंने मुझे वीडियो भी भेजा और कहा कि हम कांग्रेस छोड़कर नहीं जाएंगे.

आंबेडकर के बयान पर सफाई

इसके बाद निकले महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने भी आंबेडकर के बयान पर सफाई दी. उन्होंने कहा कि प्रकाश आंबेडकर के साथ कोई विवाद नहीं है. आज एमएवीए बैठक में सकारात्मक चर्चा हुई है. आज एमएवीए की बैठक में कॉमन मिनिमम प्रोग्राम बनाने के लिये कमिटी बनाने का निर्णय हुआ. पृथ्वीराज चव्हाण कमिटी के नेतृत्व में कमेटी बनाई जाएगी. आठ दिनों में प्रस्ताव तैयार किया जाएगा. इस कमिटी में सभी पार्टीयों के सदस्य होंगे. एमएवीए में सीट बटवारे पर कोई विवाद नहीं है, ज्यादा विवाद तो सत्तापक्ष में है

एनसीपी से जितेंद्र आह्वाद सामने आये. उन्होंने कहा कि अभी सिर्फ 3 ही मीटिंग हुई है. एक दो मीटिंग में सीट नहीं तय होती है. साथ में चाय नाश्ता करने दो, समय दो, जल्दी सब ठीक हो जाएगा. प्रकाश आंबेडकर पर हम कोई टिप्पणी नहीं करेंगे. बाबा सिद्दीकी अगर कांग्रेस छोड़ रहे है तो जाने दो.

ममता बनर्जी को लेकर संजय राउत का बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी इंडिया गठबंधन की अगली बैठक बुला सकती हैं.
उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है, लेकिन वह अभी भी इंडिया गठबंधन का हिस्सा है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *