खिलाड़ी तो छोड़िए आर अश्विन ने अंपायर को नहीं छोड़ा, दूसरे टेस्ट में ऐसा क्या हुआ, क्यों उलझे दिग्गज, पाटीदार ने दिया जवाब
इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन मजबूत स्थिति में नजर आई. टॉस जीतकर भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने बल्लेबाजी चुनी लेकिन टीम के एक बैटर को छोड़ बाकी सभी नाकाम हो गए. यशस्वी जायसवाल ने अकेले इंग्लैंड के गेंदबाजों का सामना किया और टीम को बैकफुट पर रखा. मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसने माहौल गरम कर दिया.
क्रिकेट के मैदान पर विवादों में रहने वाले भारतीय स्पिनर आर अश्विन विशाखापत्तनम टेस्ट मैच के पहले दिन अंपायर से ही उलझ गए. उन्होंने दिन का खेल खत्म होने के वक्त तीखी बहस की और एक बार फिर से चर्चा में आ गए. मैदान पर विरोधी खिलाड़ियों के साथ उलझने के लिए कई बार चर्चा में आने वाले अश्विन इस बार अंपायर से ही बहस करते पाए गए.भारत के अनुभवी खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल के समापन पर मैदान अंपायर मराइस इरास्मस के साथ बहस करते हुए देखा गया. उनकी बहस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया.
समझा जा रहा है कि दिन के आखिरी ओवरों के बीच अश्विन मैच में नाबाद शतक जड़ने वाले यशस्वी जायसवाल से लंबी बातचीत कर रहे थे. जिम्बाब्वे के इस अनुभवी अंपायर ने उन्हें इसके लिए टोका. भारत ने जायसवाल की नाबाद 179 रन की पारी के दम पर स्टंप्स तक छह विकेट पर 336 रन बना लिए. दिन का खेल खत्म होते समय अश्विन पांच रन पर नाबाद थे.
मैच में पदार्पण कर रहे रजत पाटीदार से दिन के खेल के बाद मीडिया बातचीत में अंपायर के साथ अश्विन की बातचीत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में कुछ नहीं पता है. पारी में 72 गेंदों में 32 रन बनाने वाले पाटीदार ने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि बातचीत किस बारे में थी.’’