AUS vs WI: गाबा में ऑस्ट्रेलिया की कमर तोड़ने वाले कैरेबियाई गेंदबाज की दिवानगी 7वें आसमान पर, घर में हुआ भव्य स्वागत

वेस्टइंडीज क्रिकेट इतिहास में स्वर्णिम कहानी लिखने वाले युवा तेज गेंदबाज शमर जोसेफ आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की हालत खराब कर दी थी. गाबा में खेले गए इस टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शमर ने अकेले दमपर 7 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का शिकार किया और कैरेबियाई टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई. अब इस ऐतिहासिक जीत के बाद शमर वतन वापस लौट चुके हैं. वतन वापसी पर इस कैरेबियाई गेंदबाज के लिए अलग दिवानगी देखने को मिली. उनका भव्य तरीके से घर में स्वागत किया गया.

शमर जोसेफ का हुआ भव्य स्वागत

ऑस्ट्रेलिया में इतिहास रच अपने घर गुयाना पहुंचने पर एयरपोर्ट पर शमर जोसेफ का भव्य स्वागत किया है. बड़ी संख्या में कैरेबियाई फैंस इस घातक तेज गेंदबाज को बधाई देने एयरपोर्ट पहुंचे थे. शमर का पहली झलक मिलते ही फैंस ने जमकर शोर मचाया और उन्हें अपने कंधों पर बैठा लिया. शमर जोसेफ के इस शानदार वेलकम की तस्वीर वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने भी शेयर की है. सोशल मीडिया पर फैंस भी शमर की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

गाबा में झटके थे 7 विकेट

शमर जोसेफ गाबा टेस्ट में वेस्टइंडीज की दूसरी पारी के दौरान ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की गेंद पर चोटिल भी हो गए थे. उनकी चोट के बाद माना जा रहा था कि वह अब ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे. हालांकि शमर ने हार नहीं मानी और चोट के बाद भी मैदान पर गेंदबाजी करने आए. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में हर बल्लेबाज को अपनी रफ्तार से हक्का-बक्का कर दिया था. अपने रफ्तार और सटीकता के दम पर शमर जोसेफ ने एक के बाद एक 7 विकेट अपने नाम किए. उनके इस प्रदर्शन के दमपर वेस्टइंडीज ने 30 साल के लंबे इंतजार के बाद ऑस्ट्रेलिया को उनके घर में कोई टेस्ट मैच हराया.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *