Rail budget 2024: बजट में वित्त मंत्री ने की घोषणा, बिहार के 92 रेलवे स्टेशन्स का किया जाएगा विनिर्माण
East Central Railway के 92 स्टेशन अब एयरपोर्ट की तरह दिखेंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमृत भारत योजना (Amrit Bharat Yojana) के तहत इन स्टेशनों का कायाकल्प होगा.
जल्द ही बिहटा-औरंगाबाद रेलखंड का निर्माण शुरू होगा. डीडीयू से झाझा के बीच तीसरी व चौथी लाइन के निर्माण का अंतिम सर्वे जल्द पूरा होगा.
गुरुवार को 2024-25 का आम बजट (Budget 2024-2025) पेश होने के बाद दानापुर रेल मंडल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व मध्य रेलवे के जीएम अनिल कुमार खंडेलवाल ने यह जानकारी दी.
परियोजनाओं को पूरा करने के लिए 10,754 करोड़ की घोषणा
रेलवे के जीएम अनिल कुमार खंडेलवाल (Railway GM Anil Kumar Khandelwal) ने बताया कि बिहार में पूर्व मध्य रेल क्षेत्र में नयी परियोजनाओं के साथ ही पुरानी परियोजनाओं को पूरा करने के लिए 10,754 करोड़ की घोषणा की गयी है. कॉन्फ्रेंस में दानापुर के डीआरएम जेके चौधरी, एडीआरएम आधार राज, सीनियर डीसीएम सरस्वती चंद्र आदि सीनियर अधिकारी उपस्थित थे.
98% रेललाइन का विद्युतीकरण पूरा और नयी रेल लाइन के लिए मिले 1268 करोड़
पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) के जीएम खंडेलवाल ने कहा कि बिहटा-आौरंगाबाद रेल परियोजना के लिए बजट में 376 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. पूर्व मध्य रेल की कई नयी पुरानी रेल परियोजनाओं के लिए कुल 70,672 करोड़ के प्रस्ताव पर भी सहमति दी गयी है. उन्होंने कहा कि बिहार में 98% रेललाइन का विद्युतीकरण हो चुका है.
92 स्टेशनों का अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्निर्माण (Reconstruction under Amrit Bharat Station Scheme) किया जा रहा है. नयी रेल लाइन के लिए 1268 करोड़, ओवरब्रिज और अंडरपास के लिए 593 करोड़, यात्री सुविधाओं के लिए 789 करोड़ का प्रावधान किया गया है. दोहरी लाइन के लिए 2719 करोड़ मिले है.
इन रेलखंडों को भी मिली ये सौगात
साल 2024 के बजट में रेल नवीकरण के लिए 1000 करोड़ और सेफ्टी फंड में 2460 करोड़ मिले हैं. बोधगया-चतरा रेललाइन के लिए 549 करोड़, नवादा-लक्ष्मीपुर रेललाइन के लिए 620 करोड़, झाझा-बटिया रेललाइन (Jhajha-Batiya Rail Line) के लिए 496 करोड़, करौटा-मनकट्टा रेललाइन के लिए 128 करोड़, किऊल बाइपास के लिए 128 और आरा बाइपास के लिए 118 करोड़ मिले हैं.