Post Office की इस 1 हजार रुपए महीना वाली स्कीम में करें निवेश, मिलेगा तगड़ा ब्याज
आप 1000 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं-
एनएससी में निवेश न्यूनतम 1000 रुपये से शुरू किया जा सकता है और अधिकतम निवेश के लिए कोई सीमा निर्धारित नहीं की गई है। यानी आप इसमें अधिकतम कितनी भी रकम निवेश कर सकते हैं. इसमें कोई भी नागरिक खाता खुलवा सकता है.
इसमें ज्वाइंट अकाउंट की भी सुविधा है. दो से तीन लोग संयुक्त खाता खोल सकते हैं. माता-पिता या अभिभावक नाबालिग के नाम पर निवेश कर सकते हैं, जबकि 10 साल तक के बच्चे अपने नाम पर एनएससी खरीद सकते हैं। आप एक साथ कई एनएससी खाते भी खोल सकते हैं।
स्कीम 5 साल बाद मैच्योर होती है-
एनएससी का एक फायदा यह है कि इसमें आपको बहुत लंबे समय तक पैसा जमा नहीं करना पड़ता है। यह स्कीम महज 5 साल में मैच्योर हो जाती है. ब्याज वार्षिक आधार पर चक्रवृद्धि होता है और गारंटीशुदा रिटर्न मिलता है।
5 साल के लिए ब्याज दर की गणना आपके निवेश के समय लागू ब्याज दर के अनुसार की जाती है। इस बीच अगर ब्याज दर में बदलाव भी होता है तो इसका असर आपके खाते पर नहीं पड़ता है. जमा राशि पर सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट मिलती है, यानी हर साल 1.50 लाख रुपये तक जमा पर टैक्स छूट का लाभ लिया जा सकता है.
कोई आंशिक निकासी की सुविधा नहीं-
अन्य योजनाओं की तरह इसमें आंशिक निकासी नहीं की जा सकती. मतलब, पूरी रकम आपको 5 साल बाद ही एक साथ मिलेगी। वहीं, समय से पहले बंद भी केवल विशेष परिस्थितियों में ही किया जा सकता है.
जैसे- एकल खाते या संयुक्त खाते में किसी एक या सभी खाताधारकों की मृत्यु पर राजपत्रित अधिकारी होने के नाते गिरवीदार द्वारा जब्ती पर। कोर्ट के आदेश पर.
10 लाख रुपये जमा करने पर कितना मिलेगा?
अगर आप नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट के लिए 10 लाख रुपये निवेश करते हैं तो 7.7 की ब्याज दर के हिसाब से आपको 4,49,034 रुपये ही ब्याज के तौर पर मिलेंगे, जो करीब 4.5 लाख रुपये होता है.
ऐसे में 5 साल बाद आपको कुल 14,49,034 रुपये मिलेंगे. अगर आप भी इस योजना में निवेश करना चाहते हैं तो देश के किसी भी डाकघर में इसका लाभ उठा सकते हैं।