Smart TV Offers on Amazon: स्मार्ट TV पर चल रहे है तगड़े ऑफर्स, मिल रहे है अब इतने रुपये सस्ते
अगर आप भी स्मार्ट टीवी (Smart TV offers) लेने का प्लान कर रहे है तो आपको बता दें कि Samsung Smart TV टॉप यूजर रेटेड और फीचर्स में काफी बेस्ट होती हैं।
अगर आप टॉप ब्रांडेड स्मार्ट टीवी ढूंढ रहे हैं, तो सैमसंग स्मार्ट टीवी की यह लिस्ट आपके लिए बेस्ट हो सकती है। इस स्मार्ट टीवी की लिस्ट में 32, 43, 50, 55 और 65 इंच की स्क्रीन साइज वाली टीवी मिल रही हैं।
ये स्मार्ट टीवी हाई रिजॉल्यूशन स्क्रीन, दमदार साउंड क्वालिटी वाले स्पीकर्स और कई बढ़िया स्पेसिफिकेशन के साथ आती हैं। इन स्मार्ट टीवी (Samsung Smart TV) में आप ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग और ओटीटी प्लेटफॉर्म को भी एंजॉय कर सकते हैं
Samsung के ये Smart TVs काफी स्लिम भी हैं, जो आपके लिविंग रूम को मॉडर्न बना सकती हैं। इन्हें आप वॉल माउंट और स्टैंड पर रखकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस लिस्ट में मिल रही स्मार्ट टीवी टॉप रेटेड हैं, जो आपको थिएटर जैसा एक्सपीरियंस घर पर ही दे सकती हैं क्योंकि इनमें जबरदस्त स्क्रीन क्वालिटी मिलती है।
1. Samsung 80 cm (32 inches) HD Ready Smart LED TV
आपको बता दें कि 32 इंच की स्क्रीन साइज में आ रही यह स्मार्ट टीवी बहुत ही बेस्ट मानी जाती है। इस Samsung 32 Inch Smart TV को यूजर्स काफी ज्यादा पसंद कर सकते हैं। यह एचडी रेडी स्मार्ट टीवी काफी स्लिम बेजल के साथ आती है।
इस स्मार्ट टीवी में प्योर कलर और एचडीआर के साथ ही डॉल्बी डिजिटल प्लस का सपोर्ट भी मिलता है। इसका दमदार साउंड वाला स्पीकर बेहतरीन एंटरटेनमेंट दे सकता है। यह टीवी स्क्रीन शेयर और वाईफाई नेटवर्क कनेक्टिविटी जैसे स्मार्ट फीचर्स से लैस है।
2. Samsung 138 cm (55 Inches) Crystal Vision 4K Ultra HD Smart LED TV
Samsung की ये बेजलेस डिजाइन वाली स्मार्ट टीवी सीमलेस एंटरटेनमेंट के लिए बेस्ट चॉइस हो सकती है। इस Samsung 4K Smart TV में 55 इंच की क्रिस्टल विजन वाली 4K अल्ट्रा एचडी रिजॉल्यूशन मिलता है। इसका 1 बिलियन कलर सपोर्ट शानदार विजुअल देता है।
इस टीवी में वॉइस असिस्टेंट भी दिया गया है, जिससे आप टीवी को अपनी आवाज से कमांड दे सकते हैं। स्मार्ट फीचर्स वाली टीवी कई ऑनलाइन एप्लीकेशन को भी सपोर्ट करती है।
3. Samsung 108 cm (43 inches) Crystal iSmart 4K Ultra HD Smart LED TV
स्लिम और स्लीक डिजाइन में मिलने वाली इस 43 Inches Smart TV के फीचर्स बहुत ही कमाल के हैं। इस टीवी में मल्टीपल कनेक्टिविटी के पोर्ट भी दिए गए हैं, जिससे आप एक्सटर्नल डिवाइस कनेक्ट करके अपने एंटरटेनमेंट का भरपूर मजा उठा सकते हैं।
इसके 3 साइड पर बेजल्स काफी पतले हैं, जो व्यू को बेहतर बना सकते हैं। इस बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी वाली स्मार्ट टीवी की स्क्रीन साइज 43 इंच है। इसके साथ क्विक एक्सेस वाला रिमोट भी मिलता है।
4. Samsung 163 Cm (65 Inches) Crystal 4K Series Ultra Hd Smart Led Tv
आपको बता दें कि इस लेटेस्ट स्मार्ट टीवी में 65 इंच की लार्जेस्ट स्क्रीन मिल रही है। यह स्मार्ट टीवी 4K अल्ट्रा एचडी वीडियो क्वालिटी को सपोर्ट करती है, जिससे आपको कमाल का वीडियो एंजॉयमेंट मिल सकता है।
यह 65 Inch Samsung Smart TV मल्टीपल लैंग्वेज को भी सपोर्ट करती है, जिससे इसे इस्तेमाल करना भी आसान हो जाता है। इजी एक्सेस के लिए इस टीवी के रिमोट में हॉट की भी मिल रही है। इसका 20W स्पीकर क्लियर और बेहतरीन साउंड आउटपुट देता है।
5. Samsung 125 cm (50 inches) Crystal iSmart 4K Ultra HD Smart LED TV
यदि आप बेस्ट फीचर्स और बड़ी स्क्रीन वाली स्मार्ट टीवी लेना चाहते हैं, तो यह आपके लिए काफी Best Smart TV हो सकती है। इस स्मार्ट टीवी में आप कई ओटीटी एप्लीकेशन और एंड्रॉइड एप्लीकेशन को इंस्टॉल करके मजेदार मनोरंजन कर सकते हैं।
यह टीवी 2GB RAM और 8GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आ रही है। इस टीवी का प्रोसेसर भी काफी स्मूद और फास्ट है। यह 3 एचडीएमआई और 2 यूएसबी पोर्ट के साथ आ रही है।