Ranji Trophy: एक भाई ने ठोका दोहरा शतक, दूसरा भी करीब, रणजी ट्रॉफी में बना चुके 307 रनों की साझेदारी

पंजाब के अनमोलप्रीत सिंह ने 2024 रणजी ट्रॉफी में चंडीगढ़ के खिलाफ दूसरे दिन दोहरा शतक लगाया। 26 वर्षीय के अनमोलप्रीत 320 गेंदों में 200 रन के आंकड़े तक पहुंचे। पहले के पहले दिन वह 132 रन बनाकर क्रीज पर टिके थे। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक अनमोलप्रीत सिंह ने 329 गेंदों पर 25 चौकों की मदद से 205 रन बना लिए हैं। वह पारी के पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज विश्वनाथ सिंह के आउट होने की वजह से क्रीज पर उतर गए थे।

प्रभसिमरन सिंह भी दोहरे शतक के करीब

अनमोलप्रीत सिंह के साथ उनके चचेरे भाई प्रभसिमरन सिंह का भी बल्ला बोल रहा है। वह 171 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं। मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने के समय वह 81 रन बनाकर नाबाद थे। दूसरे दिन प्रभसिमरन ने तेजी से रन बनाए। 215 गेंदों की अपनी पारी में प्रभसिमरन 20 चौके और 4 छक्के मार चुके हैं। खराब रौशनी की वजह से दो दिन में 107 ओवर का ही खेल हुआ है। दूसरे दिन पंजाब का कोई भी विकेट नहीं गिरा।

307 रनों की हो चुकी साझेदारी

अनमोलप्रीत और प्रभसिमरन ने तीसरे विकेट के लिए एक साथ नाबाद 307 रन जोड़ चुके हैं। यह मौजूदा रणजी ट्रॉफी सीजन की दूसरे सबसे बड़ी साझेदारी भी है। वे केवल बड़ौदा के शिवालिक शर्मा और शाश्वत रावत द्वारा हिमाचल प्रदेश के खिलाफ बनाई गई 345 रन की साझेदारी से पीछे हैं। मैच के तीसरे दिन अगर पंजाब के कप्तान मंदीप सिंह पारी घोषित नहीं करते हैं तो प्रभसिमरन सिंह के पास दोहरा शतक लगाने का मौका होगा।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *