Farzi Web Series देखकर शुरु किया नकली नोट छापना, पुलिस ने किया मामले का खुलासा
हैदराबाद में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। हैदराबाद पुलिस ने एक शातिर और उसके साथी को अरेस्ट किया है. आरोप है कि वो फर्जी नोट छापता था.
इससे भी हैरानी वाली बात ये है कि इस धंधे को उसने वेब सीरीज (Web Series) ‘फर्जी’ (Farzi) देखकर शुरू किया. उसके पास से 500 रुपये के 810 नोट मिले हैं. मुख्य आरोपी की पहचान वनम लक्ष्मीनारायण के रूप में हुई है.
दरअसल, वनम लक्ष्मीनारायण ने वेब सीरीज फर्जी (Farzi Web Series) देखकर नोट छापने का धंधा (money printing business) शुरू किया. इस काम में उसने प्रणय कुमार को शामिल किया.
उसे अच्छे प्रॉफिट का भरोसा दिया. दोनों प्लान के मुताबिक काम कर रहे थे. इसी बीच प्रणय को बाजार में 20 हजार रुपये के नकली नोटों के साथ पकड़ा गया.
उससे पूछताछ के दौरान जो खुलासा (Hyderabad news) हुआ, उसे सुन पुलिस भी दंग रह गई. उसने बताया कि उसे प्रॉफिट का लालच देकर इस धंधे में शामिल किया.
इसके बाद बालानगर और अल्लापुर पुलिस ने मुख्य आरोपी के ठिकाने पर छापा मारा और उसे पकड़ा. साथ ही से 500 रुपये के 810 नकली नोट जब्त किए गए.
इसके साथ ही एक स्क्रीन प्रिंटर, ग्रीन फाइल पेपर, जेके एक्सेल बॉन्ड पेपर, कटर और एक लेमिनेशन मशीन भी मिली. पुलिस जांच में लक्ष्मीनारायण का पहले का क्राइम रिकॉर्ड भी सामने आया है.
पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. ये भी पता लगाने में जुटी कि इन लोगों ने अब तक कितनी नकली करेंसी मार्केट (currency in market) में खपाई है.
आपको बता दें कि बीते साल दिल्ली में भी ऐसे ही एक मामले का खुलासा हुआ था. दिल्ली पुलिस ने फर्जी वेब सीरीज (Farzi Web Series) देखकर 2000 रुपये के फर्जी नोट छापने वाले 2 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया था.
आरोपी नकली नोट छापकर सस्ते दामों पर बदलते थे. पुलिस ने दोनों के पास से 5 लाख 50 हजार रुपये मूल्य के नोट बरामद किए थे. ये नोट 2000 के थे