Mufin Green: दो महीने में 134% रिटर्न, नई कंपनी बनाने/खरीदने को बोर्ड की मंजूरी, उड़ान भरने वाला है यह शेयर!

शुक्रवार को शेयर बाजार की बंपर तेजी के दौर में इलेक्ट्रिक व्हीकल फाइनेंस करने वाली कोलकाता की कंपनी मुफिन ग्रीन फाइनेंस के शेयर 4.5 फ़ीसदी की तेजी पर 11.50 रुपए मजबूत होकर 242.30 रुपए के उच्च स्तर पर पहुंच गए थे. कंपनी के शेयरों का यह 52 हफ्ते का उच्च स्तर है. 52 हफ्ते के निचले स्तर 108 रुपए के लेवल से 3730 करोड रुपए के मार्केट कैप वाली कंपनी मुफिन ग्रीन फाइनेंस के शेयर ने निवेशकों को 124 फीसदी का रिटर्न दिया है.

मुफिन ग्रीन फाइनेंस के शेयरों ने पिछले 5 दिन में निवेशकों को 11 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है जबकि पिछले एक महीने में 175 रुपए के लेवल से 38 फीसदी का रिटर्न दिया है और पिछले 6 महीने में 134 रुपए के लेवल से 80 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है.

7 दिसंबर 2023 को मुफिन ग्रीन के शेर 109 रुपए के निचले स्तर पर थे जहां से निवेशकों को 134 फ़ीसदी का बंपर रिटर्न मिल चुका है. मुफिन ग्रीन के शेयर छोटी और लंबी अवधि में निवेशकों को बंपर रिटर्न देकर मालामाल कर चुके हैं.मुफिन ग्रीन ने शेयर बाजार को जानकारी दी है कि शनिवार 3 फरवरी को उसके बोर्ड आफ डायरेक्टर्स की मीटिंग हुई थी जिसमें एलकेपी फाइनेंस के शेयर परचेज एग्रीमेंट को मंजूरी दी गई है. मुफिन ग्रीन फाइनेंस ने एलकेपी फाइनेंस लिमिटेड के साथ शेयर परचेज एग्रीमेंट किया है.

मुफिन ग्रीन फाइनेंस एलकेपी फाइनेंस के 56.96 लाख शेयर खरीदने जा रही है जो कंपनी के कुल पेड अप शेयर कैपिटल का 45.32 फीसदी है. मुफिन ग्रीन फाइनेंस के बोर्ड ने इसके लिए मर्चेंट बैंकर नियुक्त किया है जो 56.96 लाख शेयर खरीदने की कार्रवाई को अंजाम देने वाली है. मुफिन ग्रीन फाइनेंस के बोर्ड आफ डायरेक्टर्स ने नई कंपनी बनाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है.मुफिन ग्रीन फाइनेंस के शेयर ने पिछले 2 साल में निवेशकों को 1200 फीसदी का रिटर्न दिया है. Mufin Green कंपनी ने प्राइवेट प्लेसमेंट बेसिस पर नॉन कन्वर्टिबल डिबेंचर जारी कर 17.50 करोड रुपए के फंड जुटाने की योजना को मंजूरी दी थी. पिछले साल अप्रैल में मुफिन ग्रीन फाइनेंस के शेयर एक अनुपात दो के अनुपात में स्प्लिट हो चुके हैं. इसके बाद पिछले जुलाई में निवेशकों को बोनस शेयर भी जारी किया गया था.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *