itel A70 First Impression in Hindi : लुक और फीचर्स से दिल जीतने की कोशिश!
भारत के स्मार्टफोन मार्केट में बीते कई वर्षों से एक कंपनी अपनी पोजिशन मजबूत कर रही है। ट्रांसियन होल्डिंग के ब्रैंड आईटेल (itel) को लोग अब जानने-पहचानने लगे हैं। 10 हजार रुपये की प्राइस रेंज में आईटेल स्मार्टफोन्स खूब बिक रहे हैं। साल 2023 में आईटेल ने 15 हजार रुपये से कम में कर्व्ड डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन लॉन्च करके सनसनी मचाई थी। 2024 की शुरुआत भी उसने ‘धमाकेदार’ करना चाही है। itel A70 को लॉन्च किया है, जिसे 8 हजार रुपये से कम में 256 जीबी इंटरनल स्टाेरेज वाला पहला फोन बताया गया है। मेरे पास itel A70 का ‘ब्रिलिएंट गोल्ड’ कलर वेरिएंट है। पहली नजर में कैसा है यह स्मार्टफोन? जानते हैं फर्स्ट इम्प्रेशन से।
itel A70 को 3 कसौटियों पर खरा उतारने की कोशिश की गई है। पहला- डिजाइन, दूसरा- स्पेसिफिकेशंस और तीसरा- प्राइस। एक आम भारतीय यूजर अपने फोन में जो कुछ चाहता है, उसे आईटेल ने itel A70 में समेटने का दावा किया है। देखने से बिलकुल नहीं लगता कि हाथ में कोई ‘सस्ती’ डिवाइस है। सामने वाला फीचर्स पूछ ले, तो 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज बताकर चुप करा सकते हैं। हालांकि यह एक 5G स्मार्टफोन नहीं है, लेकिन उन लोगों के लिए मुफीद हो सकता है, जो फीचर फोन से स्मार्टफोन में शिफ्ट होना चाहते हैं या फिर कम दाम में ‘खूबसूरत’ डिवाइस तलाश रहे हैं।
itel A70 रेड कलर के कॉम्पैक्ट बॉक्स में आता है। बॉक्स में फोन, चार्जर, चार्जिंग केबल, फोन कवर और यूजर मैनुअल जैसी चीजें मिलती हैं। यहां फोन के कवर का जिक्र करना जरूरी है। ट्रांसपैरंट टीपीयू केस के बजाए itel A70 में ब्लैक कलर का नॉन ट्रांसपैरंट डिजाइनर कवर दिया है। यह ट्रेंडी होने के साथ-साथ काफी लचीला है और आराम से फोन में फिट हो जाता है। केस कवर में ऑसम (AWESOME) ब्रैंडिंग को उकेरा गया है, जो फोन में भी दिखती है।