B.SC, B.Tech और M.Tech पास युवाओं के लिए बैंक में निकली नौकरियां, तुरंत करें आवेदन
B.SC, B.Tech और M.Tech पास युवाओं के लिए सरकारी बैंक में नौकरी निकली है. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. एप्लीकेशन प्रोसेस 3 फरवरी से शुरू है और आवेदन करने की लास्ट 23 फरवरी 2024 तक है. इच्छुक अभ्यर्थी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट unionbankofindia.co.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
बैंक ने विभिन्न स्पेशलिस्ट ऑफिसर के कुल 606 पदों के लिए योग्य कैंडिडेट से आवेदन मांगे हैं. सीबीटी एग्जाम की संभावित डेट भी जारी कर दी है. आइए जानते हैं कि इस भर्ती के लिए आवेदन की योग्यता क्या है और एप्लीकेशन फीस कितनी निर्धारित की गई है.
क्या मांगी गई है योग्यता ?
चीफ मैनेजर आईडी पद के लिए अभ्यर्थी के पास कंप्यूटर साइंस में बीएसी, बीटेक या एमटेक की डिग्री होनी चाहिए. अभ्यर्थी पास संबंधित सेक्टर में काम करने का अनुभव भी होना चाहिए. अन्य पदों पर योग्यता संबंधी जानकारी के लिए जारी डिटेल नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.
कितनी होनी चाहिए उम्र? – विभिन्न पदों के लिए उम्र सीमा का निर्धारित अलग-अलग किया गया है. वहीं अधिकतम उम्र सीमा में SC,ST को 5 वर्ष और ओबीसी को 3 वर्ष की छूट दी गई हैं.
कितना है आवेदन शुल्क? – जनरल /ईडब्ल्यूएस/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 850 रुपए है. एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी कैंडिडेट के लिए आवेदन फीस 175 रुपए है.
ऐसे करें अप्लाई
बैंक की आधिकारिक वेबसाइट unionbankofindia.co.in पर जाएं.
होम पेज पर रिक्रूटमेंट टैब पर क्लिक करें.
यहां स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती आवेदन के लिंक पर क्लिक करें.
अब पर्सनल डिटेल दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें.
आवेदन शुरू करें और फीस जमा करें.
कैसे होगा चयन?
स्पेशलिस्ट ऑफिसर के विभिन्न पदों पर चयन सीबीटी परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा. सीबीटी परीक्षा का आयोजन मार्च या अप्रैल 2024 में किया जा सकता है.