मुरादाबाद DM की पत्नी का बैग चोरी,जेवर-कैश समेत 15 लाख का रखा था सामान

इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से हैदराबाद जाते समय IAS मानवेंद्र सिंह की धर्मपत्नी मंजू सिंह का बैग गायब हो गया. घटना को लेकर मंजू सिंह के द्वारा थाना सिविल लाइंस में मामले की शिकायत दर्ज कराई गई है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस के द्वारा बैग गायब होने के मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई की जा रही है. मंजू सिंह नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से हैदराबाद जा रही थीं इसी दौरान उनका बैग गायब हुआ है.

हैदराबाद जाते समय एयरपोर्ट पर मंजू सिंह को रोककर उनके बैग लेकर स्लिप दे दी गई थी. बैग के अंदर आभूषण समेत 15 लाख रुपए की कीमत का सामान था. जो हैदराबाद पहुंचने पर मंजू सिंह को वापस नहीं मिला. जिसके बाद मंजू सिंह ने मुरादाबाद में पहुंचकर थाना सिविल लाइंस में अपने साथ हुई घटना को लेकर शिकायत दी थी. आईएएस अधिकारी की पत्नी के साथ घटी इस घटना के मामले में पुलिस जांच में जुट गई.

मंजू सिंह ने पुलिस में जो शिकायत दी है उसके मुताबिक 28 जनवरी को वह एयर इंडिया विमान से दिल्ली से हैदराबाद जा रही थी. 28 जनवरी को 11:10 पर फ्लाइट लेने के लिए वह इंदिरा गांधी एयरपोर्ट के टर्मिनल नंबर तीन पर पहुंची थीं. जब उन्होंने दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट के अंदर बोर्डिंग करने के लिए प्रवेश किया तो फ्लाइट के बाहर खड़े हुए एयर इंडिया कंपनी एयरपोर्ट के कर्मचारियों ने उनसे कहा कि आप जो बैग है उसे हमें दे दीजिए वह लगेज के साथ इस फ्लाइट से आपके पास पहुंच जाएगा.

हैदराबाद में नहीं मिला बैग

इसके बाद बैग लेकर कर्मचारियों के द्वारा एक रसीद मंजू सिंह को दी गई. जब 1:20 पर हैदराबाद एयरपोर्ट पर डीएम की पत्नी पहुंची तो एयर इंडिया के कर्मचारियों के द्वारा दी गई रसीद से सामान लेना चाहा तो सामान नहीं मिला. जब मंजू सिंह का बैग उन्हें नहीं मिला तो मंजू सिंह ने हैदराबाद एयरपोर्ट पर तैनात अधिकारियों को मामले की शिकायत की. जिस पर जवाब देते हुए कहा गया जब आपका बैग मिलेगा तो आपको सूचना दे दी जाएगी.

आखिर में पुलिस से की शिकायत

कई दिन बाद भी बैग वापस न मिलने के बाद मंजू सिंह ने सोमवार को थाना सिविल लाइंस में एयर इंडिया कंपनी और संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है. डीएम की पत्नी की शिकायत मिलते ही थाना सिविल लाइंस पुलिस के द्वारा पूरे प्रकरण में संज्ञान लेते हुए आईपीसी की धारा 420 और 406 के तहत एयर इंडिया कंपनी इंदिरा गांधी एयरपोर्ट व एक अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *