Sapna Chaudhary की अदाओं को देख बूढ़े भी हुए फिदा, धोती उठाकर करने लगे ये काम
सपना चौधरी( Sapna Chaudhary ) के गाने का अक्सर लोग बेसब्री से इंतजार करते रहते है तो ऐसे में अगर आप भी सपना के फैन है तो आपके लिए खुशी की खबर है.
कि हाल ही में एक विडियो( Sapna Choudhary Video ) अपलोड हुआ है। सोशल मिडिया पर रिलीज हुए इस विडियो को कुछ ही मिनटों में हजारों व्यूज मिल गए हैं। हालांकि, सपना की यह परफॉर्मेंस थोड़ी पुरानी जान पड़ती है, लेकिन वीडियो अब जारी किया गया है। इसमें सपना चौधरी सुपरहिट गाने ‘हुसन का लाडा ना’ पर परफॉर्म कर रही हैं।
सपना चौधरी को देखने पहुंचा पूरा गांव:
इस विडियो में जगह की तो जानकारी नहीं दी गई है लेकिन वीडियो में दर्शकों की भारी भीड़ सपना( Sapna Chaudhary ) को लेकर दीवानगी की तस्दीक करती है। ऐसा लगता है कि पूरा का पूरा गांव सपना चौधरी को देखने के लिए पहुंचा है।
सबसे दिलचस्प बात यह है कि पूरे डांस वीडियो( Dance Video ) में दर्शक एकटक सपना चौधरी के डांस का लुत्फ उठाते हुए दिख रहे हैं। जबकि अमूमन ऐसा होता नहीं है। हमने सपना के जितने भी वीडियोज देखे हैं, उनके दर्शकों( audience ) का शोर और उनकी बेताबी देखते ही बनती है।
अदाओं में दिखी गांव की मिट्टी की झलक:
सपना( Sapna Chaudhary ) यहां जिस ‘हुसन का लाडा ना’ गाने पर परफॉर्म कर रही हैं, वह साल 2016-17 में रिलीज हुआ था। सिंगर राज मावर के इस गाने के ऑफिशियल वीडियो में भी सपना चौधरी ही थीं.
जबकि उनके साथ प्रदीप बूरा की जोड़ी थी। इस खूबसूरत गीत के बोल रोहताश गगसिनिया ने लिखे हैं । गाने में में हरियाणवी लोकगीत( haryanvi folk songs ) की मिठास है और स्टेज पर सपना की अदाओं में गांव के मिट्टी की खनक।