मुकेश कुमार आखिरी तीन टेस्ट से बाहर, सिराज-शमी नहीं बल्कि इस खतरनाक गेंदबाज को मिली टीम इंडिया में जगह!
टीम इंडिया विशाखापत्तनम में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेल रही है. इस मैच में भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा तो कई खिलाड़ियों का प्रदर्शन औसत दर्जे का रहा. तो कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन बहुत ही निराशाजनक रहा. उन खिलाड़ियों में मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) का नाम सबसे ऊपर है. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मैच में बिहार के रहने वाले गेंदबाज ने बेहद खराब गेंदबाजी की. उनके इस प्रदर्शन के बाद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ बाकी तीन टेस्ट मैचों के लिए टीम से बाहर किया जा सकता है. लेकिन, उनकी जगह कौना लेगा, आइये जानते हैं.
Mukesh Kumar की जगह ये खिलाड़ी बनाएगा टीम इंडिया में जगह
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे मैच में मोहम्मद सिराज की जगह मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) को मौका मिला. लेकिन वह इस अवसर को भुनाने में असफल रहे। गेंदबाजी में वह भारत के लिए पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए. पहली पारी में उनकी गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने 7 ओवर गेंदबाजी करते हुए 44 रन दिए और एक भी विकेट नहीं लिया. दूसरी पारी में भी उनका यही हाल है. इस खराब प्रदर्शन के बाद इस गेंदबाज की टीम इंडिया से छुट्टी हो सकती है. उनकी जगह उमेश यादव की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है.
मुकेश की जगह इस तेज गेंदबाज की होगी एंट्री
आपको बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद से उमेश यादव टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. लेकिन अब उनकी वापसी हो सकती है. इसका कारण मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) का खराब गेंदबाजी प्रदर्शन है. एक तरफ मुकेश खराब गेंदबाजी कर रहे हैं तो दूसरी तरफ घरेलू क्रिकेट में उमेश का प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. हाल ही में उन्होंने झारखंड के खिलाफ मैच में 4 विकेट लिए हैं. उनके ओवरऑल प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने झारखंड के खिलाफ इस मैच में कुल 6 विकेट लिए.
उमेश यादव ने रणजी 2024 में अब तक झटके 18 विकेट
रणजी ट्रॉफी 2023-24 में अब तक खेले गए मैचों में उमेश यादव के प्रदर्शन की बात करें तो उनका आंकड़ा काफी चौंकाने वाला रहा है. उन्होंने 3 मैचों में 17.16 की औसत से 18 विकेट लिए हैं. यह प्रदर्शन उनके बेहतरीन फॉर्म में होने का सबूत देता है. अगर उनके अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 57 टेस्ट, 75 वनडे और 9 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें 112 टेस्ट पारियों में 170 विकेट, 73 वनडे पारियों में 106 विकेट और 9 टी20 पारियों में 12 विकेट लिए हैं.