|

फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, टीम इंडिया में 6 महीने बाद इस खिलाड़ी की वापसी, अफ्रीका के लिए भरी उड़ान

भारतीय टीम इस समय साउथ अफ्रीका दौरे पर है, जहां टीम इंडिया (Team India) अफ्रीकी टीम के साथ 3 टी20 मैचों की सीरीज के बाद अब 3 वनडे मैचों की सीरीज खेल रही है। जिसका दूसरा वनडे मुकाबला आज (19 दिसंबर) खेला जा रहा है। जिस मुकाबले से पहले भारतीय टीम के एक खिलाड़ी की किस्मत चमक गई है और उसे करीब 6 महीने के बाद टीम इंडिया (Team India) में वापसी करने का मौका मिल रहा है। तो आइए जानते हैं कि आखिर वो खिलाड़ी कौन है, जो इतने समय बाद टीम में वापसी कर रहा है।

दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत (KS Bharat) हैं, जिनकी करीब 6 महीने बाद टीम में वापसी हुई है। भरत ने अपना अंतिम मैच इसी साल जून के महीने में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ खेला था, जिसके बाद से ही वह टीम से बाहर चल रहे हैं। मगर अब एक बार उन्हें टीम में मौका दे दिया गया है।

टीम में शामिल हुए केएस भरत

बता दें कि केएस भरत को एक बार फिर टेस्ट टीम में मौका दिया गया है, जहां वह ईशान किशन (Ishan Kishan) की जगह शामिल हुए हैं। जिन्होंने अपने निजी कारणों के चलते टेस्ट टीम से अपना नाम वापस ले लिया है। ऐसे में अब देखना होगा कि क्या भरत को प्लेइंग 11 में मौका मिलेगा या नहीं। और वह अफ्रीका के खिलाफ कितना कमाल दिखा सकेंगे।

भारत बनाम अफ्रीका टेस्ट सीरीज

भारतीय टीम को वनडे सीरीज के बाद 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसका पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर से खेला जाएगा। यह टेस्ट मैच दोपहर 1:30 बजे से सुपरस्पोर्ट पार्क क्रिकेट स्टेडियम, सेंचुरियन में खेला जाएगा। जिसके लिए दोनों देशों के खिलाड़ी जमकर पसीना बहा रहे हैं, क्योंकि एक ओर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम इंडिया (Team India) अफ्रीका में अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीत को कोशिश करने जा रही है। तो वहीं दूसरी ओर अफ्रीकी टीम की कोशिश अपने रिकॉर्ड को कायम रखने पर होगी।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *