केन विलियमसन का ऐतिहासिक कमाल, दोनों पारियों में शतक जमाकर बना दिया रिकॉर्ड, विश्व क्रिकेट भी चौंका

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड (NZ vs SA 1st Test) के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने ऐतिहासिक कमाल कर दिखाया है. विलियमसन ने दोनों पारियों में शतक लगाने का धमाका कर दिया है. विलियमसन ने पहली पारी में 118 रन और दूसरी पारी में 109 रन बनाने में सफल रहे हैं. विलियमसन ने दूसरी पारी में शतक लगाया तो टेस्ट में यह उनका 31वां शतक था. 31 शतक लगाकर जो रूट को पीछे छोड़ दिया है. रूट ने 30 शतक लगाए हैं. वहीं अब फैब 4 में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले विलियमसन दूसरे बल्लेबाज हैं. पहले नंबर पर फैब 4 में स्टीव स्मिथ हैं. स्मिथ ने 32 शतक लगाए हैं.

वहीं, विलियमसन टेस्ट में सबसे तेज 31 शतक (Fastest to 31 Test hundreds) लगाने वाले संयुक्त रूप से दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. ऐसा कर केन विलियमसन ने स्टीव स्मिथ की बराबरी कर ली है. स्टीव ने अपने टेस्ट करियर का 31वां शतक 170वें पारी में लगाया था. वहीं, विलियमसन भी अपने करियर में 31 शतक 170वें पारी में पहुंचे हैं. वहीं, टेस्ट में सबसे तेज 31 शतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar Fastest to 31 Test hundreds) के नाम है. तेंदुलकर ने टेस्ट में 31 शतक 165वें ंपारी में लगाने में सफल हो गए थे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *