ट्रांसपेरेंट दिखने वाला ये Realme फोन जल्द हो सकता है लॉन्च, ब्रांड हेड ने किया टीज

Realme ने हाल ही में भारत सहित गलोबल मार्केट में Realme 12 Pro सीरीज पेश की है। इसमें Realme 12 Pro 5G और Realme 12 Pro+ 5G लाए गए थे। वहीं, अब Realme 12 Pro+ 5G Transparent Edition आने की उम्मीद है। दरअसल ब्रांड के यूरोप में सीईओ फ्रांसिस वांग ने फोन को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। लग रहा है कि जल्द इसकी लॉन्चिंग की जा सकती है। आइए, आगे मोबाइल के बारे में डिटेल जानते हैं।

Realme 12 Pro+ 5G Transparent Edition टीजर

सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर यूरोप में रियलमी के सीईओ फ्रांसिस वांग ने नए ट्रांसपेरेंट पैनल वाले मोबाइल को दर्शाया है।

हालांकि ब्रांड हेड ने स्मार्टफोन के नाम का खुलासा नहीं किया है, लेकिन इसके डिजाइन से यह Realme 12 Pro+ 5G लग रहा है।

आप नीचे दी गई पोस्ट में देख सकते हैं कि मोबाइल पेरिस्कोप लेंस और गोल्डन डायल के साथ गोलाकार कैमरा मॉड्यूल में दिख रहा है।

बता दें कि अपने पोस्ट में कंपनी हेड ने यूजर्स को बताया कि वह यह फोन एक हफ्ते से उपयोग कर रहे हैं और जानना चाहते हैं कि इसे कहा पेश किया जाए।

उम्मीद है कि यह पहले ग्लोबल मार्केट में आ सकता है जिसके बाद इसकी बिक्री अन्य देशों में भी की जा सकती है।

Realme 12 Pro+ 5G के स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले: Realme 12 Pro+ फोन में 6.7 इंच फुल HD+ डिस्प्ले है। इस पर 120Hz रिफ्रेश रेट की पेशकश की गई है।

प्रोसेसर: डिवाइस में शानदार एक्सपेरिंस के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7एस जेन 2 प्रोसेसर लगा हुआ है। इसके साथ ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 710 जीपीयू मिलता है।

स्टोरेज: Realme 12 Pro+ के लिए 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और 12GB रैम + 256GB इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन आते हैं।

कैमरा: मोबाइल में ट्रिपल कैमरा सेटअप है। जिसमें 50MP का Sony IMX890 प्राइमरी, 64MP का ओमनीविजन OV64B टेलीफोटो और 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस मिलता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉल पर बातचीत के लिए 32MP का कैमरा है।

बैटरी: स्मार्टफोन में 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है।

ओएस: सॉफ्टवेयर के मामले में Realme 12 Pro+5G लेटेस्ट एंड्राइड 14 आधारित Realme UI 5.0 पर बेस्ड रखा गया है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *