केएल राहुल ने 1 साल बाद लिया बदला, साउथ अफ्रीका में रचा इतिहास, विराट कोहली के बराबर पहुंचे

भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को तीसरे वनडे में 78 रन से हराकर 3 मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. भारत की साउथ अफ्रीका में यह दूसरी वनडे सीरीज जीत है. इससे पहले 2018 में विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने प्रोटियाज टीम को उसके घर में 6 मैचों की वनडे सीरीज में 5-1 से धोया था. इसके साथ केएल राहुल पूर्व कप्तान विराट कोहली के क्लब में शामिल हो गए हैं. केएल राहुल साउथ अफ्रीका में वनडे सीरीज जीतने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं. राहुल ने 1 साल बाद साउथ अफ्रीका से उस हार का बदला भी ले लिया जब प्रोटियाज टीम ने पिछले साल राहुल की कप्तानी में भारतीय टीम को वनडे सीरीज में मात दी थी.

केएल राहुल (KL Rahul) भारत के सातवें कप्तान हैं जो अपनी टीम लेकर साउथ अफ्रीका (IND vs SA) में पहुंचे थे. साउथ अफ्रीका में किसी भी फॉर्मेट में सीरीज जीतना आसान नहीं होता है. दोनों टीमों के बीच 21 साल के वनडे बाइलेटरल सीरीज के इतिहास में यह दूसरा मौका है जब भारत ने साउथ अफ्रीका में सीरीज फतह की है. भारतीय टीम पहली बार साउथ अफ्रीका में वनडे में बाइलेटरल सीरीज खेलने मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में गई थी जहां उसे 7 मैचों की सीरीज में 2-5 से हार मिली थी.

 

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *